शख्स की बॉडी के 98% हिस्सों में बना हुआ है Tattoo, सिर्फ इस 1 पार्ट में नहीं गुदवाया गोदना
हटके डेस्क: बीते कुछ समय से बॉडी आर्ट यानी टैटू काफी मशहूर हो गया है। लोग अपनी बॉडी पर कुछ ख़ास चीजें मार्क करवाते हैं। बॉडी आर्ट में कुछ स्पेशल चीजें बनवाई जाती है जो उस इंसान के लिए यादगार हो जाए। लेकिन कई बार कुछ ऐसे लोग सामने आते हैं जिनके अंदर बॉडी आर्ट का पागलपन देखा जाता है। ऐसे लोग अपनी पूरी बॉडी ही टैटू से ढंक लेते हैं। ऐसे ही एक शख्स की फोटोज सामने आई है, जिसने अपने शरीर के 98 प्रतिशत हिस्से में टैटू बनवा रखा है। इसने सिर्फ एक ही हिस्से में अभी तक सुइयां नहीं चुभोई है। आइये आपको दिखाते हैं कैसे बॉडी आर्ट में खुदको कैसे बना बैठा है शख्स...
- FB
- TW
- Linkdin
जर्मनी में रहने वाले 72 साल के वोल्फगांग किरश्च Wolfgang Kirsch की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस पेंशनर की बॉडी के 98 प्रतिशत हिस्से टैटू से ढंके हुए है।
वोल्फगांग खुद को मैग्नेटो कहलवाना पसंद करते हैं। बीते बीस सालों में उन्होंने अपनी बॉडी में 86 बड़े-बड़े टैटूज बनवाए हैं। इसी के साथ वो जर्मनी के सबसे ज्यादा टैटू बनाने वाले शख्स के रूप में शामिल हो गए हैं।
इस रिटायर्ड पोस्ट ऑफिस वर्कर का कहना है कि उन्हें टैटू बनवाने की लत असल में 1989 में ही लग गई थी। तब उन्हें पहले टैटू के लिए तब तक वेट करना पड़ा था, जब तक बर्लिन की दीवार गिर नहीं गई थी।
इस शख्स की बॉडी के 98 प्रतिशत हिस्से टैटू से ढंके हैं। सिर्फ एक ही पार्ट में उसने अब तक टैटू नहीं बनवाया है। वो है उसके तलवे। शख्स ने अपने तलवों में टैटू नहीं बनवाया है। वोल्फगांग की बॉडी में उसके चेहरे, बांह, पीठ और पैर सबकुछ टैटू से ढंके हुए हैं।
वोल्फगांग ने अभी तक अपनी जिंदगी के 720 घंटे टैटू बनवाने में बिताए हैं। उसने सबसे पहला टैटू तब बनवाया था जब वो 46 साल का था। सबसे पहले उसने अपने आँख के नीचे आंसू का टैटू बनवाया था। टैटू के शौक में शख्स ने अभी तक 21 लाख 73 हजार रुपए खर्च किये हैं।
वोल्फगांग जहां भी जाते हैं टैटू की वजह से चर्चा का विषय बन जाते हैं। सभी उनका ऑटोग्राफ लेने पहुँच जाते हैं। साथ ही उनेक साथ फोटो लेने की भी होड़ लग जाती है।