9 साल की बेटी को मां देती थी नशीली ड्रिंक, फिर हर सुबह कमरे में दिखते थे नए-नए 'अंकल'
ऑस्ट्रेलिया: आज के ज़माने में ऐसे कई मामले सामने आते हैं, जिसके बाद इंसानियत से भरोसा उठ जाता है। ऑस्ट्रेलिया से एक ऐसा दिल दहलाने वाला मामला सामने आया, जिसने सभी को हैरान कर दिया। 9 साल की बच्ची एक साल तक रेप का शिकार हुई। इस घिनौने कामको करने के पीछे किसी और का नहीं, बल्कि उसकी मां का ही हाथ था। कोर्ट में जब इस मामले की सुनवाई हुई, तो जज भी हैरान था।
110

ऑस्ट्रलिया के गोल्ड कोस्ट से एक ऐसा मामला सामने आया, जिसने सभी को हैरान कर दिया। एक बच्ची को जब सायकायट्रिस्ट के पास ले जाया गया, तो उसकी लिखी एक चिट्ठी ने बड़े क्राइम का पर्दाफाश कर दिया।
210
बच्ची ने अपनी चिट्ठी में लिखा था कि उसकी मां अपने दोस्तों के साथ उसके पास आती थी और सभी मिलकर उसे गलत तरीके से हाथ लगाते थे। इस चिट्ठी को पढ़ने के बाद डॉक्टर ने पुलिस को इसकी जानकारी दी।
310
ये मामला मई 2014 की है। इसके एक साला तक बच्ची के साथ उसकी मां ने ही अलग-अलग मर्दों को बुलाकर उसका रेप करवाया।
410
बच्ची ने पुलिस को बताया कि उसकी मां हमेशा उसे छेड़ती रहती थी। साथ ही उसे अलग तरह के कपड़े पहनने को दिए जाते थे।
510
बच्ची ने कोर्ट में बताया कि उसकी मां उसे ड्रिंक पीने के लिए देती थी। उस शरबत को पीने के बाद बच्ची बेहोश हो जताई थी।
610
एक बार वो सुबह जब उठी तो उसने एक अंकल को अपने ऊपर देखा। उस वक्त बच्ची की मां ने उसके हाथ पकड़ रखे थे।
710
बच्ची ने कोर्ट में बताया कि उसकी मां उन अंकल्स से पैसे लेती थी।
810
मामले की जांच करते हुए पुलिस ने बच्ची की मां को रेप अब्यूज को लेकर कोर्ट में तीन बार बुलाया।
910
साथ ही बच्ची के पिता को भी अरेस्ट कर लिया गया।
1010
कोर्ट में सुनवाई के दौरान जज भी मामले को लेकर हैरान रह गए। मामले को लेकर जल्द ही फैसला सुनाया जाएगा।
Latest Videos