आखिर बार-बार क्यों सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है 42 साल की यह लेडी...जानिए शॉकिंग कहानी
- FB
- TW
- Linkdin
42 वर्षीय सलवा हुसैन दो बच्चों की मां हैं। वे कृत्रिम दिल पर जिंदा हैं। लेकिन उनकी मुस्कान बताती हैं कि वे अपनी जिंदगी से खुश हैं। यही वजह है कि वे सोशल मीडिया पर बार-बार वायरल हो जाती हैं। बता दें कि नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो(NCRB) की पिछली रिपोर्ट में कहा गया कि भारत में हर साल 22000 लोग गंभीर बीमारियों से हारकर सुसाइड कर लेते हैं। ऐसे में सलवा हुसैन लोगों को जिंदगी जीने के मायने सिखाती हैं।
सलवा को करीब ढाई साल पहले हार्ट अटैक आया था। इससे उनके दिल ने काम करना बंद कर दिया। हालांकि इससे पहले वे खुद गाड़ी ड्राइव करके कुछ दूर स्थित अपने फैमिली डॉक्टर के घर पहुंचीं। घटना के समय वे घर पर अकेली थीं। डॉक्टर उन्हें अस्पताल लेकर गया। वहां 4 दिन इलाज चला, फिर हेयर फील्ड हॉस्पिटल रेफर किया गया। यहां डॉक्टरों ने गजब ऑपरेशन किया। उनके सीने में पॉवर प्लास्टिक चैम्बर्स लगा दिए। इससे 2 पाइप जोड़े। जो ऑक्सीजन की सप्लाई करता है।
सलवा एक बैटरी चलित डिवाइस(जिसे आप दिल कह सकते हैं) बैग में लेकर चलती हैं। इसका वजन 6.8 किलोग्राम है। यह बिजली या बैटरी से चलता है। इसके जरिये प्लॉस्टिक बैग में हवा डाली जाती है।
अगर बैटरी खराब हो जाए या बंद हो जाए, तो उसे चंद सेकंड में बदलना होता है, ऐसी स्थिति में सलवा के पति अल हमेशा उनके साथ चलते हैं।
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक इस डिवाइस की कीमत 86 हजार पाउंड (करीब 85 लाख रुपये) बताई जाती है। इन कठिन परिस्थितियों के बावजूद सलवा हमेशा मुस्कराती हैं। वे कहती हैं कि ऊपरवाले ने जैसी जिंदगी दी, उसे खुशी-खुशी जीना चाहिए।