सुबह उठते ही महिला के तकिए पर पड़ा दिखा बालों का गुच्छा, डॉक्टर ने किया खौफनाक खुलासा
- FB
- TW
- Linkdin
यूके के एसेक्स में रहने वाली 30 साल की ग्रेस डुडले को उनके पिता से कोरोना वायरस हो गया था। ग्रेस के पिता की करोना से मौत हो गई थी। उसके पिता के मल्टीपल ऑर्गन्स फेल हो गए थे।
पिता के संपर्क में आने के कारण ग्रेस भी कोरोना संक्रमित हो गई थी। लेकिन महीना भर अस्पताल में रहने के बाद ग्रेस ठीक हो गई।
अस्पताल से डिस्चार्ज होकर ग्रेस घर आ गई। पेशे से मेकअप आर्टिस्ट ग्रेस ने कुछ समय बाद नोटिस किया कि उनके बाल तेजी से झड़ने लगे हैं।
एक सुबह जब वो सोकर उठी तो बिस्तर पर बालों का एक गुच्छा नजर आया। साथ ही जब
कंघी करो, तो काफी बाल टूट जाते थे।
अभी तक ग्रेस के सिर से 55 प्रतिशत बाल झड़ चुके हैं। अपने गंजेपन से परेशान ग्रेस ने जब डॉक्टर से कंसल्ट किया, तो उसे चौंकाने वाली बात पता चली।
एक्सपर्ट ने ग्रेस को बताया कि उसके बाल कोरोना की वजह से टूट रहे हैं। एक्सपर्ट ने कहा कि उसकी बॉडी को अहसास हो गया था कि वो कोरोना के कारण मर जाएगी।
इस कारण बॉडी ने बेहद जरुरी काम के लिए सारी एनर्जी बचा ली थी। बॉडी के हिसाब से बाल झड़ना जरुरी नहीं था। इसलिए उसकी बॉडी ने बालों को अटैच रखने वाले फोलिसल्स को बंद कर दिया।
डॉक्टर्स ने ग्रेस को कुछ दवाइयां दी है। साथ ही कहा कि एक साल के बाद अब ग्रेस के नए बाल आने शुरू हो जाएंगे। ग्रेस ने अपनी फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की और लोगों को इसे लेकर अवेयर किया।