- Home
- Viral
- कोरोना के बीच इस एयरलाइन ने शुरू की उड़ानें, अब ऐसे कपड़ों में आपका स्वागत करेंगी एयर होस्टेस
कोरोना के बीच इस एयरलाइन ने शुरू की उड़ानें, अब ऐसे कपड़ों में आपका स्वागत करेंगी एयर होस्टेस
हटके डेस्क: दुनिया कोरोना से जंग लड़ रही है। इस वायरस से संक्रमितों की संख्या 30 लाख के पार जा चुका है जबकि मरने वालों का आंकड़ा 2 लाख पार कर तेजी से बढ़ रहा है। कोरोना के कारण दुनिया के कई देश कई महीनों से लॉकडाउन हैं। हर देश ने अपने यहां विमान सेवा के अलावा हर तरह के पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर रोक लगाई हुई है। इस बीच अब मलेशिया में 29 अप्रैल से एयर एशिया ने डोमेस्टिक हवाई सुविधा शुरू कर दी। लेकिन इस सुविधा के साथ कई नियम-कानून भी जारी किये गए हैं। इस एयरलाइन का मुख्य उद्देश्य अपने परिवार से दूर फंसे लोगों को उनके घर तक पहुंचाना है।
- FB
- TW
- Linkdin
29 अप्रैल से एयर एशिया के प्लेन फिर से आसमान में उड़ते देखे जाने लगे। लेकिन इसके साथ ही यात्रियों को कई तरह के नियम भी मानने होंगे।
सभी यात्रियों को अपना खुद का मास्क लेकर आना है और उसे यात्रा से पहले, दौरान और बाद में लगाए रखना है। इसमें सामान चेक इन और बैग कलेक्शन का समय भी शामिल है।
जो भी यात्री मास्क लगाकर नहीं आएगा, उसे प्लेन में बोर्ड करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। एयर एशिया के चीफ सेफ्टी अफसर ने बताया कि यात्रा के दौरान हर तरह की सेफ्टी का ध्यान रखा जाएगा।
एयर एशिया ने केबिन क्रू की सुविधा के लिए ख़ास तरह का यूनिफॉर्म डिजाइन करवाया है। इस ड्रेस का रंग कंपनी के लाल रंग पर आधारित है।
ये सूट फिलिपिनो फैशन द्वारा बनाया गया है। इसका डिजाइन Puey Quiñones ने किया है। इसमें एयर होस्टेस की सेफ्टी का पूरा ध्यान रखा गया है।
फ्लाइट अटेंडेंट्स को ये सूट डोमेस्टिक फ्लाइट और इंटरनेशनल फ्लाइट के दौरान पहनना होगा। अभी इस देश ने सिर्फ डोमेस्टिक फ्लाइट शुरू की है।
कोविड 19 को देखते हुए अब यात्रा के दौरान सिर्फ 7 केजी का बैग ले जाना अलाउड होगा। ताकि वायरस के फैलने के कोई खतरा ना हो।
एयर एशिया फ्लाइट के दौरान WHO द्वारा जारी सारे गाइडलाइन्स को फॉलो करेगा।
बता दें कि अन्य सही देशों की तरह मलेशिया में भी लॉकडाउन लगाया गया है .अब जाकर इस देश ने डोमेस्टिक फ्लाइट्स शुरू करने की घोषणा की है। हालांकि, भारत में अभी इसकी उममीद कम है।
पहले कुछ ऐसी होती थी एयर एशिया के फ्लाइट अटेंडेंट की यूनिफॉर्म।