गजब आइडिया: एक छोटे से डिब्बे में समा जाता है किचन का पूरा सामान, चूल्हे से लेकर बर्तन तक
आदमी के दिमाग की थाह कोई नहीं ले सकता। दुनिया इसकी गवाह है। जरूरी नहीं कि किसी चीज का आविष्कार करने के लिए बड़ी-बड़ी डिग्रियां ही लेनी पड़ीं। रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़ीं कई चीजों का आविष्कार इंसान ने जुगाड़ साइंस से किया है। अब इस जादुई डिब्बे को देख लीजिए! ऊपर से दिखने में साधारण और छोटा डिब्बा अंदर सुरसा के मुंह की तरह है। कैसे? इस छोटे-से डिब्बे में किचन का पूरा सामान समा जाता है। चूल्हे से लेकर पकाने और खाने के लिए बर्तन तक। यानी इसमें से आप सामान निकालिए...खाना पकाइए और पूरी फैमिली को खिलाइए। इस डिब्बे का वीडियो एक फेसबुक यूजर ने अपने पेज पर शेयर किया है।

यह डिब्बा साधारण नहीं है। इसमें किचन के तवा से लेकर पूरा किचन सेट समा जाता है। वहीं डिब्बे को चूल्हे के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है।
यह अजूबे डिब्बे का वीडियो Rajesh Singhai नामक यूजर ने अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया है।
इस तरह का डिब्बा तीर्थ यात्रा या बाहर घूमने जाने वालों के लिए बेहतर है।
डिब्बे और उसके बर्तनों को यूं डिजाइन किया गया है कि वे एक के ऊपर एक पैक होते जाते हैं।
डिब्बे में इतने सारे बर्तन आ जाते हैं कि लोग देखकर हैरान रह जाएं। यानी पूरा किचन सेट।
इस डिब्बे का वजन भी इतना हल्का है कि कोई भी आसानी से उठा सकता है।
इसे कहीं ले जाना भी सरल है। जुगाड़ का नायाब नमूना यह डिब्बा वाकई साबित करता है कि आवश्यकता आविष्कार की जननी है।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News