एक ही परिवार के 18 लोगों को हुआ कोरोना, सिर्फ राशन लाने ही बाहर गई थी मां, लेकर लौटी वायरस
- FB
- TW
- Linkdin
दुनिया के कई देशों में कोरोना ने कोहराम मचा रखा है। खासकर अमेरिका में। इस देश में न्यूयॉर्क एपिसेंटर बना है। यहां अभी तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 2 लाख 23 हजार के पार है। जबकि मरने वालों की संख्या लगभग 1 लाख 29 हजार पार है।
न्यूयॉर्क में रहने वाली ब्रिटनी 18 बच्चों की मां हैं। इनमें से उसने कई बच्चों को अडॉप्ट किया है। कुछ महीनों से ये परिवार आइसोलेट था।
कोरोना के शुरूआती दौर में ब्रिटनी सुपरमार्केट राशन लाने ही जाती थी। परिवार से सिर्फ ब्रिटनी ही बाहर जाती थी। इसी दौरान वो कोरोना की चपेट में आ गई थी।
कोरोना के आम लक्षण ब्रिटनी में दिखाई नहीं दिए। इस कारण उसे समझ ही नहीं आया कि वो कोरोना से संक्रमित है।
ब्रिटनी अपने सभी बच्चों के साथ रह रही थी। इस कारण उसके 17 बच्चे भी कोरोना की चपेट में आ गए।
जब उसके साथ उसके बच्चों की तबियत बहुत ज्यादा खराब हो गई। इसके बाद जब इन्होने टेस्ट करवाया तो सभी कोरोना से संक्रमित पाए गए।
इस बात के सामने आते ही हड़कंप मच गया। एक ही परिवार के 18 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। परिवार को आइसोलेशन में रखा गया।
ब्रिटनी के दोस्त ने 12 लोगों की टीम के साथ उसके घर को डिसइंफेक्ट किया। इस दौरान सभी मेंबर्स ने हजमत सूट पहन रखा था।
अब धीरे-धीरे परिवार कोरोना से उभर रहा यही। हालांकि, ब्रिटनी ने कहा कि अब अगले कई महीने तक वो घर से बाहर नहीं जाएंगी।
अपने साथ अपने बच्चों की जान को खतरे में देख ब्रिटनी वायरस से काफी डर गई हैं।