एक ही परिवार के 18 लोगों को हुआ कोरोना, सिर्फ राशन लाने ही बाहर गई थी मां, लेकर लौटी वायरस
हटके डेस्क: कोरोना वायरस ने दुनिया में कोहराम मचाया हुआ है। अभी तक दुनिया में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 23 लाख 32 हजार के पार है, जबकि मृतकों की संख्या भी 1 लाख 60 हजार पहुंच गया है। दुनिया के करीब हर देश में इस वायरस ने कोहराम मचाया है। इस जानलेवा बीमारी का अभी तक कोई इलाज नहीं मिला है। वायरस से संक्रमित लोगों में सर्दी-खांसी जैसे लक्षण दिखते हैं। लेकिन अब इस वायरस ने और खौफनाक रूप ले लिया है। अब इस वायरस से संक्रमित मरीजों में सर्दी-खांसी जैसे लक्षण दिखते थे लेकिन अब बिना किसी लक्षण के ही लोगों को कोरोना हो जा रहा है। ऐसा ही कुछ हुआ न्यूयॉर्क की रहने वाली ब्रिटनी जेन्सिक के साथ। ब्रिटनी को ना सर्दी-जुकाम हुआ ना बुखार, इसके बावजूद वो कोरोना संक्रमित थी। इस संक्रमण को उसने अपने 17 बच्चों में भी बांट दिया।

दुनिया के कई देशों में कोरोना ने कोहराम मचा रखा है। खासकर अमेरिका में। इस देश में न्यूयॉर्क एपिसेंटर बना है। यहां अभी तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 2 लाख 23 हजार के पार है। जबकि मरने वालों की संख्या लगभग 1 लाख 29 हजार पार है।
न्यूयॉर्क में रहने वाली ब्रिटनी 18 बच्चों की मां हैं। इनमें से उसने कई बच्चों को अडॉप्ट किया है। कुछ महीनों से ये परिवार आइसोलेट था।
कोरोना के शुरूआती दौर में ब्रिटनी सुपरमार्केट राशन लाने ही जाती थी। परिवार से सिर्फ ब्रिटनी ही बाहर जाती थी। इसी दौरान वो कोरोना की चपेट में आ गई थी।
कोरोना के आम लक्षण ब्रिटनी में दिखाई नहीं दिए। इस कारण उसे समझ ही नहीं आया कि वो कोरोना से संक्रमित है।
ब्रिटनी अपने सभी बच्चों के साथ रह रही थी। इस कारण उसके 17 बच्चे भी कोरोना की चपेट में आ गए।
जब उसके साथ उसके बच्चों की तबियत बहुत ज्यादा खराब हो गई। इसके बाद जब इन्होने टेस्ट करवाया तो सभी कोरोना से संक्रमित पाए गए।
इस बात के सामने आते ही हड़कंप मच गया। एक ही परिवार के 18 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। परिवार को आइसोलेशन में रखा गया।
ब्रिटनी के दोस्त ने 12 लोगों की टीम के साथ उसके घर को डिसइंफेक्ट किया। इस दौरान सभी मेंबर्स ने हजमत सूट पहन रखा था।
अब धीरे-धीरे परिवार कोरोना से उभर रहा यही। हालांकि, ब्रिटनी ने कहा कि अब अगले कई महीने तक वो घर से बाहर नहीं जाएंगी।
अपने साथ अपने बच्चों की जान को खतरे में देख ब्रिटनी वायरस से काफी डर गई हैं।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News