घर पर दादा-दादी ने नहीं की थी 3 साल से बात, बच्चों की पहल पर बोले, आई लव यू
राजस्थान: वैलेंटाइन वीक पर राजस्थान के से एक ऐसी स्टोरी सामने आई है, जिसे सभी बेहद पसंद कर रहे हैं। यहां बीकानेर में रहने वाले 83 साल के एक दम्पति जब रिश्ता तोड़ने जा रहे थे, तब उनके घरवालों ने पारिवारिक न्यायालय की मदद से उनकी सुलह करवा दी। इस कपल ने तीन साल से बातचीत नहीं की थी। लेकिन जिंदगी के आखिरी पड़ाव में अब उनके बीच सुलह हो गई।
18

बीकानेर के पारिवारिक न्यायालय में एक अनोखा मामला सामने आया। यहां बुढ़ापे में अलग होने के लिए एक कपल ने अर्जी दाखिल की।
28
यहां 83 साल के नरसिंहदास और उनकी पत्नी मधु देवी के बीच मतभेद का मामला आया था।
38
इस मतभेद की कोर्ट में काफी चर्चा हुई। इस मामले की सुनवाई पीठासीन अधिकारी विनोदकुमार सोनी ने की।
48
दरअसल, इस बुजुर्ग दंपति के बीच बीते तीन साल से बातचीत बंद थी। दोनों के बीच मनमुटाव था।
58
इसके बाद लोगों एक घर में रहने के बाद भी बातचीत नहीं करते थे। घरवालों ने दोनों को काफी समझाया फिर भी उन्होंने सुलह से इंकार कर दिया।
68
इस उम्र में दोनों तलाक लेने की जिद्द पर अड़ गए थे। इसके बाद परिवार वालों ने दोनों को पारिवारिक न्यायालय ले गए।
78
यहां दोनों की काउंसलिंग की गई और उनके बीच रिश्तों में मिठास घुल गई।
88
दोनों ने लोक अदालत में एक-दूसरे को माला पहनाई और हाथ थामे वहां से बाहर निकले।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News
Latest Videos