पुराने टेलीफोन के तार से कमाएं लाखों रुपए, इस Idea से आप भी घर बैठे बन सकते हैं लखपति
हटके डेस्क: फैशन के नाम पर कुछ भी खरीदने वालों की कमी नहीं है। कभी मार्केट में गंदे शूज़ की डिजाइन बिकने लगती है तो कभी गंदे जींस डिमांड में आ जाते हैं। सनकी फैशन प्रेमी इन चीजों को खरीद भी लेते हैं वो भी ऊंचे दाम में। अब इन अजीबोगरीब चीजों की सेल की लिस्ट के एक नया नाम भी जुड़ गया है। ऑनलाइन आपको एक लाख 62 हजार रुपए में एक हार मिल जाएगा। ये हार ना तो सोने से बना है ना ही इसमें कोई कीमती पत्थर लगा है। आप सोच रहे होंगे कि ऐसा नहीं है फिर भला इसकी इतनी कीमत क्यों? ये हार बना है टेलीफोन के तार से। जी हां, सही पढ़ा आपने। इस हरा की तस्वीर अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसे देख लोग इस कंपनी का काफी मजाक उड़ा रहे हैं।

फैशन की दुनिया में Bottega Veneta रेप्यूटेड नाम है। ये एक इटालियन कंपनी है, जिसके प्रोडक्ट्स रईस लोगों के कलेक्शन में मौजूद होते हैं। अब इस कंपनी ने अपना नया कलेक्शन लॉन्च किया है।
इसमें Bottega Veneta ने एक नेकलेस और उससे मैचिंग इयररिंग्स दिए हैं। बात अगर कीमत की करें, तो जाहिर है कि ब्रांड के हिसाब से इसकी कीमत काफी ज्यादा होगी। आप इसे कंपनी के ऑफिशियल साइट से भी खरीद सकते हैं।
इस कलेक्शन में नेकलेस की कीमत रखी गई है 2240 डॉलर। इसे अगर इंडियन करेंसी में कन्वर्ट करें, तो कीमत हुई 1 लाख 62 हजार 508 रुपए।
कलेक्शन में आपको ईयररिंग्स भी मिलेंगे। इसकी कीमत है 525 से लेकर 865 डॉलर रखी गई है। यानी आपको ये ईयररिंग्स 62 हजार 754 रुपए में मिल जाएगी।
अब Diet Prada नाम की साईट ने इस नेकलेस और ईयररिंग्स की तस्वीर शेयर करते हुए लोगों को दिखाया कि कैसे फैशन के नाम पर लोग बेवक़ूफ़ बन रहे हैं। ये नेकलेस और ईयररिंग्स दरअसल टेलीफोन के तार से बने हुए हैं।
जी हां, पुराने टेलीफोन के तार जिसके साथ आपने भी बचपन में काफी खेला होगा। उलझे तारों को सुलझाने का आपना ही मजा होता है। अगर इस तार को ऑनलाइन खरीदें तो आपको मात्र 5 डॉलर यानी 300 रुपए खर्च करने होंगे।
इस कम्पेरिजन को देखने के बाद कई लोगों ने कमेंट किया कि ब्रांड के नाम पर लोग कैसे बेवक़ूफ़ बन जाते हैं। अब तो खुद ही ये तार खरीद लो और फिर उसे लाखों में ऑनलाइन बेच दो। इस कम्पेरिजन के बाद Bottega Veneta को काफी विरोध का सामना करना पड़ रहा है।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News