- Home
- Viral
- गांव की गरीबी दिखाने के लिए फोटोग्राफर ने निकाला ऐसा जुगाड़, कचरे और तंग गलियों में किया फैशन फोटोशूट
गांव की गरीबी दिखाने के लिए फोटोग्राफर ने निकाला ऐसा जुगाड़, कचरे और तंग गलियों में किया फैशन फोटोशूट
- FB
- TW
- Linkdin
ब्रिटिश फोटोग्राफर तारिक जैदी (Tariq Zaidi) फैशन की दुनिया में बहुत फेमस हैं। अक्सर वह अपनी फोटोज के जरिए पॉपुलारिटी बटोरते है। हाल ही में उनका नया फोटोशूट सुर्खियां में है।
दरअसल, तारिक ने इस बार किसी हाई- फाई मॉडल्स नहीं बल्कि कांगो के एक स्लम एरिया में रहने वाले लोगों के साथ फोटोशूट किया है। उनकी किताब Sapeurs:Ladies and Gentlemen of the Congo भी इसपर बनी है।
आइए आपको मिलवाते हैं ये इन मॉडल्स से। ये हैं क्लेमेंटाइन बिनीकोउलू एक 52 साल की घरेलू महिला, जिसे कोर्ट पहनाकर और मुंह में सिगार दिया हुआ है।
तारिक नें 45 साल के टैक्सी ड्राइवर का झुग्गियों में घुमते हुए फोटोशूट किया। इसमें एली फोंटैन नितासोनी एक नीले सूट में झुग्गियों में टहलते हुए नजर आ रहे हैं।
बस्ती की बकरियों के बीच नारंगी पेंट में खड़ा ये शख्स एक मॉडल की तरह ही पोज दे रहे हैं।
कांगो के ब्रेजावेल की एक गली में घुमते ये लोग किसी रॉकस्टार से कम नहीं लग रहे हैं। इनमें से कोई मजदूर है तो कोई स्कूल में पढ़ाई कर रहा बच्चा।
बिजनेसवुमन एला कीडी ब्रेजाविल में नीले रंग के सूट में पोज देती हुईं। इसपर फोटोग्राफर तारिक जैदी ने कहा कि ये महंगे लेबल से कही ज्यादा है।
तारिक के इस इनोवेशन की हर जगह तारिफ हो रही है। जिस तरह उन्होंने इन लोगों की सच्चाई दिखाई है वो काबिल ए तारीफ है।