हो गया खुलासा! नहीं मरा है क्रूर तानाशाह, कोरोना से डरकर बिल में दुबका
हटके डेस्क। साउथ कोरिया के यूनिफिकेशन मिनिस्टर ने एक अहम खुलासा करते हुए कहा है कि नॉर्थ कोरिया का डिक्टेटर किम जोंग उन न तो बीमार है और न ही उसकी डेथ हुई है, जैसा कि पिछले दिनों मीडिया में दावा किया जा रहा था। साउथ कोरिया ने कहा है कि किम जोंग उन के लोकेशन का पता चल गया है। साउथ कोरिया के मिनिस्टर का कहना है कि किम जोंग उन कोरोना वायरस के खतरे से बचने के लिए छुप गया है। बता दें कि पिछले कई दिनों से सार्वजनिक कार्यक्रमों में किम के शामिल नहीं होने से यह कयास लगाए जा रहे थे कि वह गंभीर रूप से बीमार है। कहा जा रहा था कि उसके हार्ट की सर्जरी हुई है, जिसके बाद वह कोमा में चला गया। किम के ब्रेन डेड होने की बात भी कही जा रही थी। चीन ने किम का इलाज करने के लिए डॉक्टरों की एक टीम भी नॉर्थ कोरिया भेजी थी। लेकिन साउथ कोरिया पहले से ही यह कह रहा था कि किम जोंग उन बीमार नहीं है। अमेरिका के प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प ने भी कहा था कि किम के बीमार होने और उसकी मौत की खबरें झूठी हैं। बावजूद इसके किम की बीमारी और मौत की खबरें आने के बाद अमेरिका ने नॉर्थ कोरिया में मॉनिटरिंग करने के लिए अपने 5 जासूसी प्लेन भेजे थे। साउथ कोरिया ने कहा है कि उसे किम की लोकेशन का पता है, लेकिन उसने इसका खुलासा नहीं किया है। देखें किम जोंग उन से जुड़ी तस्वीरें।
- FB
- TW
- Linkdin
15 अप्रैल को प्योंगयांग में आयोजित नॉर्थ कोरिया के फाउंडर किम II सिंग के 108वें जन्मदिन समारोह में किम जोंग उन नजर नहीं आया था। इसके बाद से ही उसके गंभीर रूप से बीमार होने और मौत की खबरों को हवा मिली।
किम जोंग उन के बीमार होने की खबरों के बाद अमेरिका ने नॉर्थ कोरिया में 5 स्पाई एयरक्राफ्ट भेजा है। यह बीचएयरक्राफ्ट RC-12 नॉर्थ कोरिया के इलेक्ट्रॉनिक कम्युनिकेशन को मॉनिटर करने के लिए भेजा गया है।
यह EO-5C क्रेजी हॉक एयरक्राफ्ट भी नॉर्थ कोरिया के इलेक्ट्रॉनिक कम्युनिकेशन को मॉनिटर करने के लिए अमेरिका ने भेजा है।
किम जोंग उन का बेटा 10 साल का है। उसकी मौत की जब खबर फैली तो कयास लगाए जाने लगे कि किम की बहन नॉर्थ कोरिया की सत्ता संभाल सकती है।
एक कन्सट्रक्शन साइट पर अपने अफसरों और सैन्य अधिकारियों से चर्चा कर रहा किम जोंग उन।
किम जोंग उन अपनी प्राइवेट ट्रेन से ही यात्रा करना पसंद करता है। कहा जाता है कि उसकी प्राइवेट ट्रेन में भोग-विलास और अय्याशी की पूरी व्यवस्था है।
बहुत ज्यादा शराब पीने से किम का वजन काफी बढ़ गया है। उसे हार्ट से जुड़ी और दूसरी भी कई गंभीर बीमारियां हैं।
अपने भरोसेमंद अफसरों और सैन्य अधिकारियों के साथ किम जोंग उन। यह अब तक के तानाशाहों में बेहद क्रूर माना जाता है।
अमेरिका के लगातार विरोध और धमकियों के बावजूद किम ने कई परमाणु विस्फोट किए। प्योंगयांग में अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प रके साथ किम जोंग उन।
तानाशाह किम जोंग उन की एक खास ही तस्वीर। इस तस्वीर में किम काफी खुश नजर आ रहा है।
किम जोंग उन महिला सैनिकों के साथ एक समारोह में। किम की सुरक्षा की जिम्मेदारी महिला सैनिकों की टुकड़ी पर ही है। उसके प्राइवेट बॉडीगार्ड्स में भी महिलाएं ही शामिल हैं।