यहां कोरोना पॉजिटिव होते ही खाते में आ जाएंगे 94 हजार रुपये, बस पूरी करनी होगी 3 शर्तें
हटके डेस्क: दुनिया में कोरोना की वजह से लोगों की जिंदगी काफी प्रभावित हुई है। इस वायरस ने दुनिया को सालों पीछे धकेल दिया है। ऐसा लग रहा है कि लोगों की जिंदगी वापस 10 साल पहले चली गई है। दुनिया के लगभग हर देश की अर्थव्यवस्था पर इस वायरस की मार साफ़ देखी जा सकती है। कोरोना एक इंसान से दूसरे में फैल रहा है। ऐसे में लोगों से अपील की जा रही है कि वो बाहर ना निकलें और अपने घरों में ही रहें। संपन्न घरों के लोगों को तो इससे कोई तकलीफ नहीं है। लेकिन जो गरीब हैं, उनकीं जान अगर कोरोना से बच भी जाए, तो भूख से उनकी मौत हो जाएगी। इस तकलीफ को देखते हुए दुनिया के एक देश की सरकार ने अहम फैसला लिया है। इस देश में अब हर कोरोना पॉजिटिव शख्स के खाते में 94 हजार रूपये ट्रांसफर किये जाएंगे ताकि वो अपना ध्यान क्वारेंटाइन होकर रख सके। भारत में इस खबर के बाद लोग मोदी सरकार से भी ऐसी ही कुछ डिमांड कर रहे हैं...
- FB
- TW
- Linkdin
चीन के वुहान से होते हुए कोरोना ने आज दुनिया के लगभग हर देश को अपना निशाना बना लिया है। इस वायरस का सबसे ज्यादा आतंक दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका पर हुआ है। वहां सबसे अधिक कोरोना संक्रमित हैं और मौत का आंकड़ा भी सबसे अधिक वहीं है।
इस बीच अब अमेरिका के कैलिफोर्निया के एक काउंटी ने ये ऐलान किया है कि वहां रहने वाले लोगों में जैसे ही कोरोना की पुष्टि होगी, उस शख्स के खाते में 94 हजार ट्रांसफर कर दिए जाएंगे।
सरकार ने ये पैसे मरीज को उसके खाने के खर्च, रेंट और फोन के बिल के लिए देने का ऐलान किया है। साथ ही शख्स कोरोना पॉजिटिव होने के बाद परेशान होकर पैसों के लिए बाहर ना घूमें, इस कारण भी ये फैसला लिया गया है।
कैलिफोर्निया के अलामेडा काउंटी के सुपरवाइजर्स ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि वहां ऐसे कई पॉजिटिव होने के बाद दो हफ्ते के लिए क्वारेंटाइन रहना अफोर्ड नहीं कर पाते। ऐसे में उनकी मदद के लिए सरकार ने ये फैसला लिया है।
पैसे मिलने के बाद शख्स को दो हफ्ते है लिए क्वारेंटाइन रहना है। उम्मीद जताई जा रही है कि इस फैसले के बाद कोरोना पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी। लॉस एंजिलिस टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक, बोर्ड का ऐसा मानना है कि क्वारेंटाइन होने के डर से लोग कोरोना टेस्ट नहीं करवा रहे। इस कारण वायरस फैलता जा रहा है।
अब अगर लोगों के खाते में 94 हजार आ जाएंगे, तो वो पॉजिटिव होने के बाद आराम से घर में रहकर खुद को आइसोलेट कर वायरस को रोकने में मदद करेंगे। हालांकि, इस पैसे को पाने के लिए शख्स को कुछ बातों का ध्यान भी रखना है।
बोर्ड ने बताया कि कोरोना की जांच शख्स को किसी क्लिनिक में करवाकर उसकी रिपोर्ट जमा करनी होगी। साथ ही शख्स को ऑफिस से पेड सिक लीव ना मिल रही हो। इसके अलावा अगर मरीज को बेरोजगारी भत्ता मिल रहा है, तब भी वो इस मदद का हकदार नहीं होगा।
अमेरिका के इस फैसले के बाद अब इण्डिया में भी लोगों ने ऐसी उम्मीद जताई है। लोगों का मानना है कि अगर आर्थिक मदद मिलेगी तो लोग अपने आप टेस्ट करवाकर खुद को आइसोलेट कर लेंगे। इससे वायरस को मात देने में मदद मिलेगी।