चलती ट्रक से सड़क पर गिरा घास-फूस से भरा झोला, खोलते ही झट से करोड़पति बन गया शख्स
- FB
- TW
- Linkdin
मामला 3 अक्टूबर को सामने आया जब नॉर्दर्न आयरलैंड में हाइवे पर चलती ट्रक से काले रंग के कुछ बैग्स बीच सड़क पर गिर गए।
सड़क से गुजरते एक शख्स की नजर इन बैग्स पर पड़ी। उसे लगा कि कचरा यूं हाईवे पर पड़ा है, इसलिए वो उन्हें हटाने के लिए गया।
शख्स ने देखा कि प्लास्टिक के अंदर सूखे घास जैसी चीज है। जब किनारे आकर उसने जांच की तो पाया कि वो घास नहीं, बल्कि गांजा है।
जितनी मात्रा में उसे गांजा मिला था, उसकी बाजार में करीब 10 करोड़ रूपये कीमत है। लेकिन चूंकि ये ड्रग्स से जुड़ा मामला था इसलिए उसने पुलिस को इन्फॉर्म कर दिया।
अब पुलिस जांच में जुट गई है कि वो कौन सा ट्रक था, जिससे ये माल सड़क पर गिरा था। साथ ही पुलिस हैरान है कि अगर प्लास्टिक के कुछ बैग्स गिरे हैं, तो और कितना माल ट्रक में लोड होगा।
पुलिस ने वहां मौजूद लोगों से पूछताछ के अलावा आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। अभी तक पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है।
पुलिस ने लोगों से ट्रक की कोई भी जानकारी देने पर इनाम मिलने की बात भी कही है। साथ ही इमरजेंसी नंबर भी जारी कर दिया गया है। इस मामले ने लोगों को हैरान कर दिया है।