चीन ने बताया कोरोना से जुड़ा वो सच जिसे छिपा रहा था दुनिया से, सामने आते ही मच गया हड़कंप
हटके डेस्क: कोरोना वायरस ने दुनिया की नींद हराम कर दी गई। चीन के वुहान से शुरू हुए इस वायरस ने आज दुनिया के 199 देशों को अपनी चपेट में ले लिया है। अमेरिका से लेकर इटली तक इस वायरस का कहर देखने को मिल रहा है। कोरोना का अभी तक कोई इलाज नहीं मिल पाया है। इससे बचाव का एकमात्र तरीका संक्रमित व्यक्ति से दूरी है। इस कारण देशों में लॉकडाउन कर दिया गया है। चीन पर कोरोना से जुड़ी कई बातें छिपाने का इल्जाम है। ऐसे में अब प्रेशर पड़ने पर चीन ने कोरोना से जुड़ा ऐसा राज खोला है, जिसे सुनकर आपके पैरोँ तले जमीन खिसक जाएगी।
| Published : Apr 01 2020, 09:20 AM IST / Updated: Apr 01 2020, 02:06 PM IST
चीन ने बताया कोरोना से जुड़ा वो सच जिसे छिपा रहा था दुनिया से, सामने आते ही मच गया हड़कंप
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
110
चीन पर लंबे समय से कोरोना को लेकर दुनिया से झूठ बोलने का इल्जाम लगा है। चीन ने कोरोना से जुड़ा डेटा भी दुनिया से छिपाया है।
210
दुनिया के प्रेशर के कारण अब चीन ने लोगों के सामने कोरोना से जुड़ा ऐसा राज खोला है, जिसे सुनने के बाद लोगों के होश उड़ गए हैं।
310
चीन ने बताया कि देश में कोरोना के कुल 15 सौ 41 ऐसे मामले सामने आए हैं, जिसमें लोगों में संक्रमण का कोई निशान नहीं मिला।
410
चीन ने बताया कि कुछ समय के बाद ये वायरस चुपचाप फैलता है। इससे संक्रमित लोगों को ना सर्दी होगी ना खासी, बस चुपचाप ही ये वायरस लोगों को शिकार बना लेगा।
510
ये जानकारी चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की वेबसाइट से जारी किया गया। इसमें बताया गया इन मामलों में लोगों में वायरस का कोई लक्षण नहीं देखा गया था।
610
चीन में कोरोना के कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 81 हजार है। इनमें से कई लोग ठीक हो चुके हैं जबकि मौत का आंकड़ा 33 सौ है।
710
चीन के वुहान में रहने वाले कई लोगों ने बताया कि चीन मौत के आंकड़े छिपा रहा है। लोगों के मुताबिक, मारे लोगों की संख्या 42 हजार पार हो सकती है।
810
चीन अपने आधिकारिक आंकड़ों में उन लोगों को शामिल नहीं करता जिनमें कोई लक्षण नहीं दिखाई देते।
910
रिसर्चर्स के मुताबिक, ऐसे मरीज जिनमें वायरस के लक्षण नजर नहीं आते, वो ही इसे तेजी से फैलाते हैं।
1010
अभी तक ये माना जा रहा था कि इस वायरस से संक्रमित लोगों में सर्दी-खांसी जैसे लक्षण दिखते हैं। लेकिन अब इस नए खुलासे ने सबके होश उड़ा दिए हैं।