- Home
- Viral
- चीन में देखते ही देखते गायब हुए लाखों बच्चे, अब पानी की बोतल के जरिये मां-बाप कर रहे हैं लाडलों की तलाश
चीन में देखते ही देखते गायब हुए लाखों बच्चे, अब पानी की बोतल के जरिये मां-बाप कर रहे हैं लाडलों की तलाश
- FB
- TW
- Linkdin
चीन के सुपरमार्केट में गायब हुए बच्चों की तलाश पीने के पानी के बोतल के जरिये की जा रही है। जिन बच्चों की तलाश की जा रही है उनके पेरेंट्स ने इस तरीके की सराहना की है।
चीनी शहर क्सियन में सुपरमार्केट में बिक रहे पानी की बोतलों के ऊपर छोटे-छोटे बच्चों की तस्वीर छपी है। राशन दूकान से लेकर सुपरमार्केट में बिक रहे इन बोतलों पर गुमशुदा बच्चों की तस्वीर के साथ उनकी जानकारी भी दी गई है।
2017 से चीनी सुपरमार्केट्स इस तरीके को अपना रहे हैं। पानी की बोतल में बच्चों की तस्वीर के इस आइडिया को चीन के मुख्य चैरिटी कंपनी बेबी होम केयर और बाओ बेई हुई जिअ फंड कर रही हैं।
ये संस्थाएं 2017 से चीन के प्रमुख बेवरेज कंपनी लंक्सीअंग के साथ काम कर रहे हैं। इसमें सोडा वॉटर की बोतलों के ऊपर बच्चों की तस्वीर छपी है। साथ ही उनका नाम और बाकि की डिटेल्स दी जाती है।
तस्वीर में एक बोतल के ऊपर छपी बच्चे की तस्वीर। साथ में उसका बर्थडे और वो कब गायब हुआ था सहित बाकी जरुरी जानकारी लिखी गई है।
इन बोतलों पर एक ख़ास मैसेज भी लिखा जाता है। इसमें लिखा होता है कि आप कोई भी हो, हमारे बच्चों को वापस घर तक लाने में मदद करें।
रिपोर्ट के मुताबिक, हर साल चीन में 20 हजार से 2 लाख बच्चे गायब हो जाते हैं। इनका कोई पता नहीं चल पाता है। इनमें से 64 प्रतिशत लड़के होते हैं।
इन बच्चों को ढूंढने के इस तरीके की दुनियाभर में सराहना हो रही है। अन्य देशों के लोगों ने भी इस तरीके को अपनाने की अपील अपने देश की सरकार से की है।