लॉकडाउन में बंद करके रखें घर के खिड़की-दरवाजे, अब हवा से भी फैल रहा है जानलेवा वायरस
| Published : Apr 01 2020, 03:18 PM IST / Updated: Apr 01 2020, 03:19 PM IST
लॉकडाउन में बंद करके रखें घर के खिड़की-दरवाजे, अब हवा से भी फैल रहा है जानलेवा वायरस
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
110
जानलेवा कोरोना वायरस दिन पर दिन खौफनाक रूप लेता जा रहा है। चीन के वुहान से शुरू हुए इस वायरस ने दुनिया के अधिकांश देशों को अपनी चपेट में ले लिया है।
210
अभी तक ये माना जा रहा था कि कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति से सीधे संपर्क या उसके द्वारा छुए सामान के संपर्क में आने से फैलता है।
310
अमेरिका के रिसर्चर्स ने अब एक नई बात दुनिया के सामने रखी है। रिसर्च में कहा गया कि ये वायरस हवा में भी काफी देर तक जिंदा रहता है।
410
साइंटिस्ट्स ने पाया कि जिस कमरे में कोरोना के मरीज रखे जा रहे हैं, वहां उनके जाने के कई घंटे बाद तक ये वायरस मौजूद रहता है।
510
रिसर्च में अस्पतालों को जांच का केंद्र रखा गया। इसमें पाया गया कि अस्पताल वायरस फैलाने में काफी मददगार साबित हो रहे हैं।
610
लोग वायरस के साथ अस्पताल आ रहे हैं। ऐसे में हवा में ये जानलेवा वायरस फैल जाता है। जब कोई स्वस्थ व्यक्ति इसमें सांस लेता है तो वो इससे प्रभावित हो जाता है।
710
अमेरिका के यूनिवर्सिटी ऑफ नेब्रास्का ने ये तथ्य सामने रखा है। उन्होंने बताया कि बार-बार सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने के बाद भी हॉस्पिटल्स में नर्स और डॉक्टर्स वायरस का शिकार हो रहे हैं।
810
ऐसे में अब रिसर्चर्स ने पाया है कि इस वायरस से बचाव के लिए डॉक्टर्स को काफी ज्यादा प्रभावशाली सूट पहनने की जरुरत है। ये वायरस ना सिर्फ सर्दी और खांसी से फैलता है, बल्कि हवा में फैले वायरस से होता है।
910
ऐसे में अब वायरस से बचाव और भी जटिल हो गया है। संक्रमित व्यक्ति जिस जगह से गुजरता है, वहां कई घंटों पर ये वायरस जीवित रहता है। ऐसे में अब अच्छी क्वालिटी का मास्क लगाना काफी जरुरी है।
1010
भारत में कई डॉक्टर्स और नर्स नार्मल ग्लव्स और सर्जिकल मास्क लगाकर कोरोना मरीजों का इलाज कर रहे हैं। ऐसे में ये रिसर्च चिंता का विषय है।