इसी जगह से दुनिया में फैला कोरोना, आज सबको तबाह कर ऐसी जिंदगी जी रहे लोग
| Published : Apr 04 2020, 11:32 AM IST
इसी जगह से दुनिया में फैला कोरोना, आज सबको तबाह कर ऐसी जिंदगी जी रहे लोग
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
111
कोरोना वायरस पर कंट्रोल के बाद वुहान में परिस्थितियां सामान्य हो रही हैं और घरों में बंद लोग बाहर निकलने लगे हैं। लेकिन कहीं यह वायरस दोबारा न फैल जाए, इसलिए लोगों को सावधानी बरतने के लिए कहा जा रहा है।
211
वुहान शहर में अब कामकाज दोबारा शुरू हो रहा है। लेकिन कोरोना वायरस का आतंक अभी भी बना हुआ है।
311
अब लोगों को घरों से निकलने की छूट मिल गई है। लोग मिल-जुल सकते हैं। एक जगह जुट कर ताश खेलते कुछ लोग। सुरक्षा के लिए इन्होंने अभी भी मास्क पहन रखें हैं।
411
वुहान में एक शॉप पर मछली बेचने बैठा दुकानदार। सुरक्षा के लिए अभी भी लोगों को मास्क पहनने के लिए कहा गया है। मीट-मछली की इस दुकान में साफ-सफाई की कमी दिखाई पड़ रही है।
511
लोग ट्रैवल करना चाहते हैं, लेकिन इस पर अभी 8 अप्रैल तक रोक लगी है। इसके बाद भी वे लोग ही ट्रैवल कर सकेंगे, जिन्हें ग्रीन हेल्थ कोड जारी किया जाएगा।
611
कोरोना वायरस पर काबू पा लेने के बाद लोगों को शहर में आने-जाने की छूट दे दी गई है, लेकिन कम लोग ही बाहर निकल रहे हैं।
711
कोरोना वायरस फैलने के बाद वुहान को घोस्ट सिटी यानी भुतहा शहर कहा जाने लगा था।
811
कोरोना वायरस पर नियंत्रण कर लिए जाने के बाद बाहर निकली एक फैमिली। सुरक्षा के लिए सभी ने मास्क पहन रखे हैं।
911
अब लोग खरीददारी करने के लिए सुरक्षा के जरूरी उपाय अपना कर स्टोर्स और मॉल्स में जा रहे हैं।
1011
घरों से बाहर निकलने की छूट मिल जाने के बावजूद अभी भी ज्यादातर लोग घरों में ही रहना ठीक समझ रहे हैं। वुहान की एक खाली पड़ी सड़क। सामान्य दिनों में यहां वाहनों की कतारें लगी होती थीं।
1111
वुहान के एक ट्रेडिशनल घर से झांकता बच्चा और उसकी मां। लोगों में कोरोना का खौफ अभी भी बना हुआ है।