आज से 8 साल पहले इस देश में फैला था कोरोना वायरस, देखते ही देखते हुई थी इतने लोगों की मौत
| Published : Mar 17 2020, 01:09 PM IST / Updated: Mar 17 2020, 04:21 PM IST
आज से 8 साल पहले इस देश में फैला था कोरोना वायरस, देखते ही देखते हुई थी इतने लोगों की मौत
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
110
सांइस डेली (Science Daily) जर्नल के मुताबिक, शोधकर्ताओं ने सबसे पहले साल 2012 में ही इसके बारे में जानकारी हासिल कर ली थी। तब उन्होंने कोरोना वायरस की कुछ ऐसी इमेज माइक्रोस्कोप से देखी थी।
210
कोरोना वायपस से बचाव का टीका खोजने में लगे हेल्थ साइंटिस्ट्स को भी काफी सुरक्षा बरतनी पड़ती है।
310
कोरोना वायरस से सुरक्षा के लिए टीका खोजने में लगा हेल्थ साइंटिस्ट्स एक चूहे पर एक्सपेरिमेंट करते हुए।
410
चीन के वैज्ञानिक भी कोरोना वायरस से बचाव के लिए टीका खोजने में लगे हैं। इसके बारे में मीडिया को जानकारी देते कुछ हेल्थ साइंटिस्ट्स।
510
अमेरिका में भी कोरोना कहर बरपा रहा है। वहां कोरोना वायरस से संक्रमित एक मरीज को अस्पताल में ले जा रहा मेडिकल स्टाफ।
610
एक हेल्थ साइंटिस्ट कोरोना वायरस की दवा विकसित करने के लिए एक्सपेरिमेंट में लगा है।
710
कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों को लेकर काफी सुरक्षा बरती जा रही है। चीन में एक मरीज को अस्पताल में ले जाते मेडिकल कर्मचारी।
810
मेडिकल साइंटिस्ट्स अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहे हैं कि जितनी जल्दी हो, कोरोना की कोई कारगर दवा ढूंढ निकाली जाए।
910
कोरोना की दवा विकसित करने के लिए मेडिकल साइंटिस्ट्स एक चूहे पर एक्सपेरिमेंट करते हुए।
1010
कोरोना को लेकर सबों में दहशत फैली है। एक डॉक्टर पूरी तरह से खुद को सुरक्षित करने के बाद मरीज को देखने के लिए जाता हुआ।