तो मई तक खत्म हो जाएगा कोरोना! साइंटिस्ट्स की बातों ने जगाई दुनिया में उम्मीद
| Published : Apr 01 2020, 12:29 PM IST / Updated: Apr 01 2020, 05:27 PM IST
तो मई तक खत्म हो जाएगा कोरोना! साइंटिस्ट्स की बातों ने जगाई दुनिया में उम्मीद
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
110
लंदन के वैज्ञानिकों ने अपने अध्ययन में पाया है कि जब मौसम गर्म होगा तो सूरज की तीखी किरणों से कोरोना वायरस जीवित नहीं रह पाएगा। वैज्ञानिकों ने यह उम्मीद जताई है कि मई के अंत तक कोरोना का खतरा टल सकता है।
210
ब्रिटेन में कोरोना वायरस को लेकर हाई अलर्ट जारी किया गया है और पीड़ितों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया जा सके, इसकी व्यवस्था की गई है।
310
वैज्ञानिकों का कहना है कि अभी यूरोप में मौसम ठंडा है। इसलिए कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है, लेकिन गर्मी बढ़ते ही इसके मामलों में कमी आएगी। ज्यादा तापमान में यह वायरस जीवित नहीं रह सकता।
410
कोरोना वायरस का खतरा बढ़ने के कारण ब्रिटेन में सबसे लंबा लॉकडाउन घोषित किया गया है।
510
लॉकडाउन घोषित किए जाने से पहले लंदन की एक तस्वीर। पहले जहां इस इलाके में हर मसय भारी भीड़ नजर आती थी, इक्का-दुक्का लोग मास्क लगाए दिखाई पड़ रहे हैं।
610
वायरस से बचाव के लिए हर जगह मास्क का पूरा इंतजाम किया गया है। हेल्थ वर्कर्स के लिए मास्क पहना बेहद जरूरी है।
710
कोरोना वायरस के कारण लोगों में तनाव काफी बढ़ रहा है। लंदन में टेम्स नदी के किनारे मास्क पहने खड़ी एक युवती।
810
ब्रिटेन के प्राइम मिनिस्टर बोरिस जॉनसन खुद अस्पतालों में जाकर स्वास्थ्य सेवाओं पर नजर रख रहे थे, लेकिन वे भी कोरोना के संक्रमण के शिकार हो गए।
910
ब्रिटेन में लॉकडाउन घोषित किए जाने के पहले की एक तस्वीर। लोगों के चेहरे पर चिंता की लकीरें साफ देखी जा सकती हैं।
1010
लंदन की सुनसान सड़क पर अकेली जा रही एक महिला। पहले यहां हमेशा स्थानीय लोगों के साथ ही पर्यटकों की भीड़ लगी रहती थी।