अस्पताल में नर्स है बेटी, कोरोना मरीजों के पास से आई तो मां ने इस तरह कलेजे से लगाया
| Published : Apr 11 2020, 02:40 PM IST / Updated: Apr 11 2020, 02:43 PM IST
अस्पताल में नर्स है बेटी, कोरोना मरीजों के पास से आई तो मां ने इस तरह कलेजे से लगाया
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
14
चेरिल नॉर्टन ने बेटी को गले लगाने के लिए पहले उसकी तरफ एक साफ चादर फेंक दी। इसके बाद बेटी को बाहों में भर लिया। यह बेहद भावुक कर देने वाला पल था।
24
मां-बेटी की पहले की एक तस्वीर। कोरोना वायरस फैलने के बाद इनका इस तरह मिलना नहीं हो सका।
34
बेटी केल्सी और मां चेरिल नॉर्टन की खुशगवार पलों की एक और तस्वीर।
44
एक अमेरिकी टीवी चैनल के प्रोग्राम में अपनी फीलिंग्स को बताती हुई चेरिल नॉर्टन।