- Home
- Viral
- महीनों बाद खुले स्कूल, हर बेंच में इतनी दूरी जरुरी, देश के बच्चों ने कहा- मत दो इंडिया को ये आइडिया
महीनों बाद खुले स्कूल, हर बेंच में इतनी दूरी जरुरी, देश के बच्चों ने कहा- मत दो इंडिया को ये आइडिया
| Published : Apr 16 2020, 09:33 AM IST / Updated: Apr 16 2020, 12:53 PM IST
महीनों बाद खुले स्कूल, हर बेंच में इतनी दूरी जरुरी, देश के बच्चों ने कहा- मत दो इंडिया को ये आइडिया
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
18
नार्थ कोपेनहेगेन में स्टेनगार्ड स्कूल के बाहर अपने बच्चों के साथ पेरेंट्स। बच्चों को छोड़ने आए पेरेंट्स ने भी सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा।
28
वालबी में लयक्केबा स्कूल के खुलने के बाद वहां बच्चों से मिलने खुद डेनिश पीएम मेटे फ्रेडरिकसन पहुंची।स्कूल में ख़ास नियम ये बनाया गया है कि हर बेंच के बीच 6 फ़ीट का अंतर होना चाहिए।
38
देश में मिडिल और हाइ स्कूल के खुलने के लिए 10 मई की तारीख तय की गई है। तब तक प्राइमरी स्कूल खुले रहेंगे।
48
डेनमार्क के रंदेर्स के कोर्षोइज स्कूल में बच्चों को ब्रेक में हाथ धोने को कहा गया है।
58
बच्चों को हाथ धोने के लिए कई बार ब्रेक भी दिया जाएगा।
68
डेनमार्क में अभी तक 300 लोगों की मौत कोरोना से हो गई है। साथ ही कोरोना के कुल मामले 6 हजार 7 सौ से अधिक है।
78
देश की पीएम ने कहा कि उन्हें भी नहीं पता कि क्या वापस हालत नार्मल होंगे या नहीं, लेकिन कहीं से शुरुआत तो करनी ही है।
88
कहा जा रहा है कि जर्मनी में जल्द ही स्कूल्स और मार्केट्स खोलने के आर्डर आ सकते हैं। इसके साथ ही यूरोप में कई अन्य देश भी धीरे- धीरे लॉकडाउन खोलेंगे।