भारत के इस गांव में मिला हीरे का भंडार! पता चलते ही पहाड़ खोद पत्थर लूटने लगे ग्रामीण
First Published Nov 27, 2020, 6:01 PM IST
हटके डेस्क: हीरा बेहद बेशकीमती पत्थर होता है। अगर ज्वेलरी शॉप से इसे खरीदने जाएं, तो अच्छा-ख़ासा पैसा इसके लिए खर्च करना पड़ता है। अब जरा सोचिये कि आपको पता चले की कहीं पर जमीन की खुदाई करने पर आपको हीरे मिलेंगे तो? जाहिर सी बार है आप वहां खुदाई कर हीरा निकालने की कोशिश करेंगे। ऐसा ही कुछ हुआ नागालैंड के मोन जिले के एक गांव में। वांचिंग नाम के इस गांव में रहने वाले लोगों को पता चला कि गांव की पहाड़ी पर बेशकीमती हीरे हो सकते हैं। जैसे ही इस बात की भनक उन्हें पड़ी, सब कुदाली और फावड़ा लेकर पहाड़ की और चल दिए। लोगों ने देखते ही देखते पहाड़ खोद डाला। कहा जा रहा है कि कई लोगों को वहां से चमकीले पत्थर मिले हैं। हालांकि, ये हीरा है या नहीं, इसकी अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है। आइये आपको दिखाते हैं कैसे हुई हीरों की लूट...

मामला म्यांमार के बॉर्डर से सटे नागालैंड के वांचिंग गांव से सामने आया। यहां का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें लोग एक पहाड़ी की खुदाई कर चमीका पत्थर ले जाते नजर आ रहे हैं।

बताया जा रहा है कि इस पहाड़ी से बेशकीमती हीरे निकल रहे हैं। इसके बाद लोगों का ध्यान इस गांव की तरफ गया। रिपोर्ट्स की माने तो अभी तक कई गांव वाले इस पहाड़ की खुदाई कर पत्थर लूट चुके हैं।
Today's Poll
आप कितने खिलाड़ियों के साथ ऑनलाइन गेम खेलना पसंद करते हैं?