भारत के इस गांव में मिला हीरे का भंडार! पता चलते ही पहाड़ खोद पत्थर लूटने लगे ग्रामीण
- FB
- TW
- Linkdin
मामला म्यांमार के बॉर्डर से सटे नागालैंड के वांचिंग गांव से सामने आया। यहां का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें लोग एक पहाड़ी की खुदाई कर चमीका पत्थर ले जाते नजर आ रहे हैं।
बताया जा रहा है कि इस पहाड़ी से बेशकीमती हीरे निकल रहे हैं। इसके बाद लोगों का ध्यान इस गांव की तरफ गया। रिपोर्ट्स की माने तो अभी तक कई गांव वाले इस पहाड़ की खुदाई कर पत्थर लूट चुके हैं।
दरअसल, कुछ दिनों पहले अफवाह उड़ी कि गांव के एक पहाड़ी पर हीरे की खदान हो सकती है। बात गांव वालों तक पहुंची, सभी निकल पड़े इसकी खुदाई करने के लिए। सबने मिलकर पहाड़ी खोद डाली।
सोम गांव से मिली जानकारी के मुताबिक, कुछ लोगों को चमकीले पत्थर मिले हैं। हालांकि, ये हीरे हैं या नहीं, ये कन्फर्म नहीं हुआ है। अभी तक क्षेत्र से मिले पत्थरों की मात्रा और गुणवत्ता की पुष्टि नहीं की जा सकी है।
सोम के डिप्टी कमिश्नर थवसेलन ने बताया कि अभी इस पहाड़ी से कुछ पत्थर मिले हैं। लेकिन इनकी जांच नहीं की गई है। जैसे ही यहां टीम पहुंचेंगी, वो पत्थरों को अपने कब्जे में ले लेगी। लेकिन उनके पहुंचने से पहले लोगों ने यहां लूटपाट कर ली।
नागालैंड भूविज्ञान और खनन विभाग पत्थरों की स्टडी करने के वहां पहुंचेंगे। करंट साइंस में प्रकाशित इंडो-जर्मन स्टडी के मुताबिक़, नागालैंड की ओपियोलाइट चट्टानें जो कि इंडो-म्यांमार परवाओं का हिस्सा है, में सूक्ष्म हीरों की खदान हो सकती है।
एक मिलीमीटर छोटे हीरों की खदान की इस स्टडी के छपते ही यहां के लोगों में हीरों की खोज शुरू हो गई। लोग पहाड़ों की खुदाई में जुट गए। जिन्हें चमकीला पत्थर मिला वो उसे चले गए। अब देखना है कि आगे क्या होता है?