200 साल बाद खुले बंद घर के दरवाजे, अंदर सिलवटों से भरा बिस्तर देख चौंक उठे लोग
- FB
- TW
- Linkdin
इस घर को जब अच्छी तरह देखा गया तो यहां बहुत पुरानी चीजें थी, जिसमें दर्जनों रुकी हुई घड़ी पड़ी थीं, सन 1811 का न्यूजपेपर था। घर के मालिक के जूते जो अभी भी वहीं बेड के नीच पड़े हुए थे। और बेड पर सिलवटें थी जैसे अभी कोई सोकर उठा हो।
टाइटैनिक जहाज डूबने की खबरें तो आपने समाचार पत्रों में देखी और सुनी होंगीं। वहीं इस घर से 1912 में टाइटैनिक के डूबने से संबंधित एक पेपर मिला।
प्राचीन किताबें, पत्रिकाएं और तस्वीरें इस बंद घऱ में आज भी मौजूद थीं। 20 वीं सदी की अलमारियां। इतना ही नहीं खुली हुई किताबें और बिखरें हुए पन्ने ऐसे पड़े थे जैसे कोई इन्हें अभी पढ़ कर गया हो.
जंग लगी केतलियां और कप के सैट बिल्कुल उसी जगह रखे थे जैसे इस घर के मालिक ने कभी छोड़े थे।
इससे पहले कि इस घर को गिराया जाता, रेबेका द्वारा इस घर का इतिहास पता लगाया गया था। जिन्होंने यहां जाकर फोटोग्राफ्स शेयर किए हैं।
इस घर में रहने वाले 3 भाई थे जिन्होंने अपने परिवार के इतिहास को संजोए रखा। तीसरे भाई 2015 तक जीवित रहे।
यहां रहने वाले अंतिम व्यक्ति का नाम था केवल डेसी। जिन्होंने खुद को दुनिया से बिल्कुल विमुख कर लिया था और एकांत में जीवन जीते थे।
उन्होंने मरने से 2 साल पहले ही ये घर छोड़ दिया था।