200 साल बाद खुले बंद घर के दरवाजे, अंदर सिलवटों से भरा बिस्तर देख चौंक उठे लोग
हटके डेस्क। रहस्यों को संजोए ये दुनिया नित नई चीज से रूबरू कराती है। क्या आप सोच सकते हैं कि 200 साल पहले कोई कैसे जीवन जीता होगा। आपने अभी तक ये सिर्फ कहानियों या किस्सों में सुना होगा कि 200 साल पहले की दुनियां कैसी थी। वहीं आज आपको एक ऐसा घर दिखाएंगे जो आपको 200 साल पहले के इतिहास से रूबरू कराएगा। शहर की आवो हवा से दूर पूरी तरह से सुरक्षित सून सान सड़क के किनारे बना एक घर। ये घर उत्तरी आयरिश ग्रामीण इलाकों में बर्फ की परतों से ढंका हुआ है। इस घर के मालिक गुजर जाने के बाद इसे हमेशा के लिए बंद कर दिया लेकिन इस घर के दरवाजे खुले 200 साल बाद आइये आपको बतातें हैं कि घऱ से कैसी चीजें मिली कैसा था पूरे घर का नजारा।

इस घर को जब अच्छी तरह देखा गया तो यहां बहुत पुरानी चीजें थी, जिसमें दर्जनों रुकी हुई घड़ी पड़ी थीं, सन 1811 का न्यूजपेपर था। घर के मालिक के जूते जो अभी भी वहीं बेड के नीच पड़े हुए थे। और बेड पर सिलवटें थी जैसे अभी कोई सोकर उठा हो।
टाइटैनिक जहाज डूबने की खबरें तो आपने समाचार पत्रों में देखी और सुनी होंगीं। वहीं इस घर से 1912 में टाइटैनिक के डूबने से संबंधित एक पेपर मिला।
प्राचीन किताबें, पत्रिकाएं और तस्वीरें इस बंद घऱ में आज भी मौजूद थीं। 20 वीं सदी की अलमारियां। इतना ही नहीं खुली हुई किताबें और बिखरें हुए पन्ने ऐसे पड़े थे जैसे कोई इन्हें अभी पढ़ कर गया हो.
जंग लगी केतलियां और कप के सैट बिल्कुल उसी जगह रखे थे जैसे इस घर के मालिक ने कभी छोड़े थे।
इससे पहले कि इस घर को गिराया जाता, रेबेका द्वारा इस घर का इतिहास पता लगाया गया था। जिन्होंने यहां जाकर फोटोग्राफ्स शेयर किए हैं।
इस घर में रहने वाले 3 भाई थे जिन्होंने अपने परिवार के इतिहास को संजोए रखा। तीसरे भाई 2015 तक जीवित रहे।
यहां रहने वाले अंतिम व्यक्ति का नाम था केवल डेसी। जिन्होंने खुद को दुनिया से बिल्कुल विमुख कर लिया था और एकांत में जीवन जीते थे।
उन्होंने मरने से 2 साल पहले ही ये घर छोड़ दिया था।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News