सऊदी अरब में नर्क है काली चमड़ी वाले लोगों की जिंदगी, जेल से सामने आई खौफनाक तस्वीरें
- FB
- TW
- Linkdin
सऊदी अरब के डिटेंशन सेंटर से कुछ तस्वीरें लीक हुई हैं। यहां अफ्रीका के माइग्रेंट को जानवरों की तरह जेल में ठूस-ठूसकर रखा जाता है। ये तस्वीरें कोरोना काल में सामने आई हैं।
संडे टेलीग्राफ में छपी तस्वीरे खौफनाक हैं। इसमें एक छोटे से जेल में कई कैदियों को जानवर की तरह रखा गया है। यहां उन्हें बेतहाशा पीटा जाता है।
इन कैदियों को बेंत से पीटा जाता है। साथ ही इन्हें लाशों के साथ सोने के लिए मजबूर किया जाता है। कोरोना में सऊदी अरब के ऊपर अचानक इलीगल माइग्रेंट्स का प्रेशर बढ़ने लगा, जिसके बाद उसने कैदियों को एक साथ बंद कर दिया गया।
बता दें कि सऊदी अरब में छोटे-छोटे गुनाहों के लिए भी कड़ी सजा का प्रावधान है। ऐसे में यहां अपराधियों को मौत से पहले मरने की फीलिंग दी जाती है।
लीक हुई तस्वीरों में एक में कैदियों के कपड़े उतारकर उन्हें मारता दिखाया गया। इसमें वो जमीन पर लेटे दिखे। इन्हें बुरी तरह पीटा जाता है।
अफ्रीका से ये लोग जॉब की तलाश में सऊदी अरब आए थे। लेकिन कोरोना में इनकी नौकरी चली गई और फिर सरकार पर वायरस के संक्रमण को फैलने से बचाने के लिए उन्हें कैद करने का रास्ता बचा।
लेकिन इन जेलों में ओवरफ्लो टॉयलेट्स के बीच कैदियों की तबियत को ही खतरा होने लगा है। तस्वीरें सीख समझ सकते हैं कि इन जेलों में ही कैदियों को संक्रमण हो सकता है। हालांकि, अभी तक सऊदी अरब की सरकार ने इसपर कोई कमेंट नहीं किया है।