- Home
- Viral
- भारत के इन प्रेमियों को नहीं लगता किसी से डर, सरेआम पार्कों में करते दिखे ऐसी अश्लील हरकतें
भारत के इन प्रेमियों को नहीं लगता किसी से डर, सरेआम पार्कों में करते दिखे ऐसी अश्लील हरकतें
हटके डेस्क: 14 फरवरी, यानी वैलेंटाइन्स डे। प्रेमियों का दिन। पूरे एक हफ्ते तक वैलेंटाइन्स वीक मनाने के बाद ये प्रेमी युगल 14 फरवरी को अपने प्यार का प्रदर्शन करते है। लेकिन भारत में परिवार के साथ तो इस दिन को मनाया नहीं जा सकता। साथ ही कई कारणों से कुछ प्रेमी युगल होटल भी बुक नहीं कर पाते। ऐसे में ये पारिवारिक पार्कों को ही प्यार का अड्डा बना डालते हैं। आज हम आपको दिखाने जा रहे हैं कैसे कैमरे में कैद हुईं इन प्रेमी युगलों की अश्लील हरकतें...
126

लोगों की नजरों से बचने की कोशिश करते कपल।
226
इन्हें कहां किसी के देखने की फिक्र।
326
पेड़ों की आड़ में करते दिखे रोमांस।
426
कुछ ने दुपट्टे में छिपा लिया चेहरा।
526
इन पार्कों में ऐसे नज़ारे आम हैं।
626
इन तस्वीरों को भारत के अलग-अलग पार्कों में खींचा गया।
726
इंटरनेट पर ये तस्वीरें वायरल हैं।
826
प्यार की बंदिशें पब्लिक में भी नहीं मानी।
926
कहीं भी रोमांस करते दिखे कपल।
1026
इन नज़रों को देख पारिवारिक लोगों को आती है शर्म।
1126
लेकिन प्यार में डूबे कपल को इससे क्या।
1226
उन्हें तो बस अपना प्यार दिखता है।
1326
ना होती है दुनिया की फिक्र, ना आती है शर्म।
1426
कहीं भी हो जाते हैं शुरू।
1526
लोग देख भी रहे हैं, तो भी नहीं पड़ता कोई फर्क।
1626
छतरी की आड़ में भी हो जाता है रोमांस।
1726
पार्क के घास पर ही लेटकर करते दिखे रोमांस।
1826
पार्क में पेड़ों की आड़ में बैठे ये कपल करते हैं अश्लील हरकतें।
1926
सबके सामने ही पार करने लगते हैं हदें।
2026
कई बार लोग उन्हें देख हो जाते हैं शर्मसार।
Latest Videos