- Home
- Viral
- आग में 85% जल गई खूबसूरत मॉडल, अब न्यूड फोटोशूट में दिखाई जली हुई बॉडी, लोगों ने कहा- अभी भी हो हसीन
आग में 85% जल गई खूबसूरत मॉडल, अब न्यूड फोटोशूट में दिखाई जली हुई बॉडी, लोगों ने कहा- अभी भी हो हसीन
हटके डेस्क: खूबसूरती देखने वाले की आंखों में होती है। तभी तो कुछ लोगों को बिल्कुल नॉर्मल चीजें भी बेहद खूबसूरत नजर आती है। दुनिया में ऐसे कई लोग होते हैं जो ओछी मानसिकता का सबूत देते हुए कई लड़कियों की जिंदगी उनका चेहरा बिगाड़ कर देते हैं। लेकिन फिर कुछ ऐसे भी लोग होते हैं जिन्हें वो दाग भी बेहद खूबसूरत नजर आते हैं। लंदन के फोटोग्राफर ब्रायन कैसे ने पूर्व ब्यूटी क्वीन की न्यूड फोटोज क्लिक कर दुनिया के सामने रखी। कभी अपनी खूबसूरती का टाइटल जीतने वाली ये मॉडल आग से बुरी तरह जल चुकी हैं। 85 प्रतिशत जली इस मॉडल की तस्वीरें देख लोग फोटोग्राफर की नजर और साथ ही मॉडल की हिम्मत की दाद दे रहे हैं।

53 साल की कैरोल मेयर ऑस्ट्रेलिया की रहने वाली हैं। उनकी न्यूड फोटोज लंदन के फोटोग्राफर ब्रायन ने क्लिक की। इन तस्वीरों को ब्रिटिश जर्नल फोटोग्राफर्स के समूह Portrait of Humanity 2020 अवार्ड के लिए चुना गया है।
इस फोटोग्राफर ने इन तस्वीरों को द स्किन के नाम से पोर्ट्रे किया है। इन्हें इस साल सितंबर में प्रदर्शित किया जाएगा।
कैरोल मेयर 20 साल पहले घर में लगी आग में जल गई थीं। इस दुर्घटना में उनकी बॉडी 85 प्रतिशत जल गई थी। साथ ही डॉक्टर्स ने उनके जिन्दा रहने के चान्सेस को भी आधा बताया था।
कैरोल मेयर ने 1983 में ब्यूटी कांटेस्ट जीता था। अपनी खूबसूरती से उन्होंने कई मॉडल्स को हरा दिया था।
लेकिन 2000 में अचानक उनके घर में आग लग गई। ये आग कैसे लगी, इसकी किसी को कोई जानकारी नहीं है। लेकिन उस दौरान उन्होंने सिर्फ अपने बेटे को बचाने की कोशिश की।
एक बेटे जैक की मां कैरोल मेयर इस हादसे में बुरी तरह जल गई। कई महीनों तक कैरोल मेयर कोमा में थी।
इसके बाद लंबे समय तक कैरोल मेयर सदमे में थी। जिस महिला की खूबसूरती को देख लोग आहें भरते थे अब उसी का चेहरा देख कर वो डर जाते थे।
जली स्किन पर कैरोल मेयर का कहना है कि इसका सबसे बड़ा फायदा ये होता है कि अगर आप जल गए हैं, तो आप बेहतर ही होंगे। उससे ज्यादा खराब नहीं होंगे।
जब फोटोग्राफर ब्रायन ने कैरोल मेयर से पहली मुलकात की, तब उसने अपने बाल निकाल कर अपनी पूरी असलियत दिखा दी थी। कैरोल का कहना है कि बिना बालों के उसे न्यूड लगता है।
ब्रायन ने सबसे पहले 2011 में कैरोल की तस्वीर ली थी। उस समय कैरोल ने ब्रायन से पूछा था कि क्या वो अपनी अंडरवियर पहन सकती हैं? ब्रायन ने हामी तो भर दी लेकिन तस्वीरें इस तरह ली, जिसमें वो पूरी न्यूड नजर आ रही है।
इस हादसे के बाद कैरोल को काफी समय लगा था अपनी हालत को स्वीकार करने में। उसने अपनी तस्वीरों के जरिये अपनी बॉडी को दुबारा प्यार करना सीखा।
इन तस्वीरों को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। वहीं कैरोल इन मोमेंट्स को अपनी जिंदगी का सबसे मुश्किल वक्त बताती हैं।
कैरोल ने कहा कि ऐसे हादसे आपको अंदर से तोड़ देते हैं। ना सिर्फ आप बाहर से बल्कि अंदर से भी बुरी तरह प्रभावित हो जाते हैं। इस हादसे ने मुझे अंदर से मजबूती दी है।
अब कैरोल इस हादसे से उबार चुकी है। वो अपनी बॉडी को एम्ब्रेस करने लगी हैं।
फोटोशूट के जरिये उन्होंने अपनी बॉडी को लेकर जितनी भी झिझक थी, सबको तोड़ दिया। और लोगों के सामने नए रूप में सामने आई।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News