- Home
- Viral
- यहां कोरोना नहीं, भूत के डर से घरों में कैद हुए लोग, कमजोर दिल वाले नहीं देख पाए खौफनाक मंजर
यहां कोरोना नहीं, भूत के डर से घरों में कैद हुए लोग, कमजोर दिल वाले नहीं देख पाए खौफनाक मंजर
| Published : Apr 03 2020, 08:04 PM IST
यहां कोरोना नहीं, भूत के डर से घरों में कैद हुए लोग, कमजोर दिल वाले नहीं देख पाए खौफनाक मंजर
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
110
मलेशिया में अभी तक कोरोना के कुल 3 हजार 333 मामले सामने आए हैं। इनमें से 53 लोगों की जान जा चुकी है।
210
मलेशिया में कोरोना के संक्रमण से मुक्त हुए लोगों की संख्या 827 है।
310
मलेशिया में 16 दिन पहले ही मूवमेंट कंट्रोल आर्डर लागू किया गया। इसमें लोगों को घर पर ही रहने को कहा गया है।
410
हालांकि, इसके बाद भी लोग घर से बाहर निकल रहे थे। इस समस्या को देखते हुए यहां रहने वाले एक शख्स को आइडिया आया।
510
इस शख्स ने सफ़ेद रंग के कपड़े पहन भूत का अवतार ले लिया। इसके बाद सड़कों पर लोगों को डराना शुरू किया।
610
शख्स को सच का भूत समझ लोगों ने घर में ही बंद रहने का फैसला किया।
710
फेसबुक पर इस शख्स की तस्वीर तेजी से वायरल हुई। सबने इसे सच का भूत मान लिया और घर से बाहर निकलना बंद कर दिया।
810
बाद में शख्स की पहचान मोहम्मद अरबिल के रूप में हुई, तब जाकर ये बात सामने आई कि ये असली भूत नहीं है।
910
अब मलेशिया पुलिस ऐसी ही तरकीबों से लोगों को घर में रखने का प्लान बना रही है।
1010
लेशियाई पुलिस ने अरबिल से ही इस काम के लिए मदद मांगी है। अरबिल का ये तरीका सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।