कोराना के प्रकोप में शराब कंपनियों से सरकार ने मांगी मदद, कहा- हैंड सेनिटाइजर बनाओ
| Published : Mar 23 2020, 02:40 PM IST
कोराना के प्रकोप में शराब कंपनियों से सरकार ने मांगी मदद, कहा- हैंड सेनिटाइजर बनाओ
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
110
किसी भी हैंड सेनिटाइजर में दूसरे केमिकल्स के साथ एल्कोहल का इस्तेमाल किया जाता है। अभी सेनिटाइजर की मांग पूरी दुनिया में बढ़ गई है। भारत में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के साथ सेनिटाइजर की मांग काफी बढ़ गई है।
210
कोरोना वायरस से बचाव के लिए कहा जा रहा है कि किसी भी चीज को छूने के बाद सेनिटाइजर से हाथ जरूर साफ करें। लोग अपने घरों में सेनिटाइजर जरूर रख रहे हैं। सेनिटाइजर की भारी मांग के चलते बाजार में इसकी कमी हो गई है।
310
एल्कोहल से लोग घर में भी सेनिटाइजर बना लेते हैं। खास कर विदेशों में लोग होम मेड सेनिटाइजर का इस्तेमाल काफी कर रहे हैं।
410
एल्कोहल का यूज कर एक प्लान्ट में हैंड सेनिटाइजर बनाता एक विदेशी शख्स।
510
पहले हैंड सेनिटाइजर का इस्तेमाल ज्यादातर अस्पतालों और ऑफिसों में होता था, लेकिन कोरोना वायरस के फैलने के बाद घर-घर में सेनिटाइजर का यूज होने लगा है।
610
विदेशों में लोग एल्कोहल और दूसरे केमिकल्स का इस्तेमाल कर घर में ही सेनिटाइजर बना रहे हैं।
710
सेनिटाइजर की कमी सिर्फ भारत ही नहीं, विदेशों में भी हो गई है। एक शॉप पर सेनिटाइजर के आउट ऑफ स्टॉक होने की सूचना दी गई है।
810
बाजार में पहले तरह-तरह के सेनिटाइजर उपलब्ध थे, लेकिन अब भारी मांग के कारण पूरी दुनिया में इसकी कमी हो गई है।
910
एल्कोहल का इस्तेमाल कर घर पर ही हैंड सेनिटाइजर बना रहा एक विदेशी शख्स।
1010
बाजार में सेनिटाइजर के तरह-तरह के ब्रांड उपलब्ध हैं, लेकिन अब हर जगह स्टॉक की कमी हो गई है।