- Home
- Viral
- लॉकडाउन में बढ़े बाल कटवाने नाई के पास पहुंचे बकरे, सैलून के बाहर कतार में करते नजर आए इंतजार
लॉकडाउन में बढ़े बाल कटवाने नाई के पास पहुंचे बकरे, सैलून के बाहर कतार में करते नजर आए इंतजार
- FB
- TW
- Linkdin
ये मजेदार तस्वीरें वेल्स के लंडून्दा से सामने आई। यूके में अभी तक लॉकडाउन में सैलून खोलने की परमिशन नहीं दी गई है। उम्मीद जताई जा रही है कि 13 जुलाई तक इसपर कोई फैसला लिया जाएगा।
वेल्स में 7 जुलाई को लोगों को अजीबोग़रीब चीज देखने को मिली। यहां खाली सड़कों के सैलून के बाहर चार बकरे बाल कटवाने पहुंचे।
ये सभी बकरे बाकायदा सोशल डिस्टेंसिंग भी अपना रहे थे। वो एक कतार में खड़े होकर अपने बाल कटवाने का इन्तजार कर रहे थे।
बकरों पर वहां रहने वाले 58 साल के ब्रायन लेन की नजर पड़ी। वो शाम को वहां घूमने गया था।
उसने देखा कि सभी बकरे पार्लर के बाहर खड़े थे। सामने वाला बकरा तो इन्तजार करते हुए बैठ गया था। बाकी तीन उसके बीच सोशल डिस्टेंसिंग में खड़े थे।
उसने इसकी तस्वीर खींची और उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जहां से ये वायरल हो गया। लोगों ने इन तस्वीरों को तेजी से शेयर किया उन्हें ये काफी मजेदार लगी।
बता दें कि वेल्स में ये बकरे शहर से दूर रहते हैं लेकिन लॉकडाउन में जब से सड़कों गायब हुए हैं, तब से ये बकरे शहरों में देखने को मिल रहे हैं।
तस्वीरों के वायरल होने के बाद लोगों ने इसके जमकर मजे लिए। कई लोगों का कहना है कि ये भी लॉकडाउन में अपने लुक से परेशान हो गए हैं। और अब ग्रूमिंग करवाना चाहते हैं।