लॉकडाउन के सन्नाटे में हुई दिल दहलाने वाली घटना, मात्र 12 सेकंड में आई मौत
हटके डेस्क: दुनिया कोविड 19 से जंग लड़ रही है। इस वायरस ने दुनिया के कई देशों में तबाही मचा दी है। चीन से आए इस वायरस ने सबसे ज्यादा तबाही अमेरिका में मचाई है। लोग वायरस से बचने के लिए घरों में बंद हैं। लेकिन ये भी सच है कि घरों में रहने के कारण लोग डिप्रेशन में भी जा रहे। इस बीच कैलिफोर्निया से एक ऐसी खबर आई, जिसने सभी को हैरान कर दिया। लॉकडाउन के दौरान सड़क पर रह रहे एक भिखारी की जली लाश ने सनसनी फैला दी। जब वहां लगे कैमरे की जांच की गई, तो सभी हैरान रह गए।

अमेरिका कोरोना से जंग लड़ रहा है। अभी तक यहां संक्रमितों की संख्या दुनिया के किसी भी देश से सबसे ज्यादा है। वायरस के संक्रमण के कारण लोग घरों में बंद हैं।
कैलिफोर्निया में लॉकडाउन के सन्नाटे के बीच एक दिल दहलाने वाली घटना हुई। यहां दिन के उजाले में एक गरीब को सड़क किनारे जला कर मार दिया गया।
हत्या की ये घटना सड़क किनारे लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसके आधार पर 45 साल के एक शख्स को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया।
वीडियो में साफ़ दिखा कि सड़क किनारे बैठे शख्स ने कुछ भी नहीं किया था। वो चुपचाप बैठा। था
तभी वहां से एक साइकिल सवार गुजरा। उसने थोड़ी दूर जाने के बाद साइकिल घुमा ली और भिखारी के नजदीक पहुंचा।
जैसे ही वो भिखारी के करीब गया, उसने उसके ऊपर ज्वलनशील पदार्थ फेंक दिया। भिखारी इस दौरान समझ ही नहीं पा रहा था कि उसके साथ क्या हो रहा है।
तभी साइकिल सवार ने लाइटर जलाई और उसकी बॉडी में आग लगा दी। देखते ही देखते शख्स आग की लपटों से घिर गया।
इस अटैक में 64 साल के भिखारी को फर्स्ट, सेकंड और थर्ड डिग्री बर्न हुआ है। उसे इलाज के लिए हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है।
वहीं 45 साल के अपराधी, जिसकी पहचान 45 साल के एड्रिअन हर्रेरा के रूप में हुई, उससे पुलिस इसके पीछे की वजह पता करने में जुट गई है। बताया जा रहा है कि डिप्रेशन में शख्स ने ये खूंखार काम किया।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News