- Home
- Viral
- इस देश में लाश खाकर भर गया चील-कौओं का भी पेट, कचरे के प्लास्टिक में लोग फेंक रहे डेड बॉडीज
इस देश में लाश खाकर भर गया चील-कौओं का भी पेट, कचरे के प्लास्टिक में लोग फेंक रहे डेड बॉडीज
- FB
- TW
- Linkdin
ब्राज़ील में कोरोना से पैदा हुए हालात दिखाती कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं। इनमें कोरोना संक्रमितों की लाशों को कचरे के प्लाटिक में बांधकर अस्पताल में मरीजों के बगल में रखा गया है। ये तस्वीरें रियो दी जेनेरियो की हैं।
रियो नर्सेस यूनियन ने इन तस्वीरों को क्लिक किया है। इसमें साफ़ देखा जा सकता है कि कैसे कचरे की तरह ये डेड बॉडीज फेंकी गई हैं।
इस देश में कब्रिस्तान भर चुके हैं। अस्पतालों के मॉर्च्युरी रूम भर चुके हैं। ऐसे में अब अस्पताल के बाहर गाड़ियों में लाशों को स्टोर कर रखा जा रहा है। एक कंटेनर में 75 लाशें स्टोर की जा सकती है।
ब्राज़ील में अभी तक 52 हजार लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। साथ ही इससे संक्रमित लोगों की संख्या भी 1 लाख 10 हजार के पार है। अमेरिका के बाद सबसे अधिक संक्रमण के मामले इस देश से ही है।
इस देश में कोरोना से इतने बुरे हालात हो चुके हैं कि अब लाशों को यहां-वहां फेंका जा रहा है। बीते दिनों इस देश से ऐसे फुटेज भी सामने आए थे, जिसमें लोग अपनों की लाशों को घर में या सड़क पर फेंक कर भागते नजर आए।
कुछ ऐसी भी तस्वीरें सामने आई, जिसमें ब्राज़ील की अस्पतालों में काम करने वाले नर्स नजर आए। ये अस्पताल की जमीन पर ही लेटे नजर आए। इस तस्वीर ने सभी के होश उड़ा दिए।
एक्सपर्ट्स का कहना है कि ब्राज़ील में टेस्टिंग काफी कम की गई है। इस कारण जो संक्रमण के मामले सामने आए हैं, वो काफी कम हैं। असल में इससे भी संक्रमित हो सकते हैं।
एक रिपोर्ट मुताबिक, अभी तक ब्राजील में 181 मरीजों की मौत कोरोना के कारण हो चुकी है। जबकि संक्रमितों का इलाज करते हुए 15 हजार नर्स इसकी चपेट में आ चुके हैं।
वहीं देश में ऐसे हालात देख ब्राज़ील के राष्ट्रपति ने हाथ खड़े कर दिए हैं। उनका कहना है कि देश के लोग कोरोना को लेकर गंभीर नहीं है।
लोग लॉकडाउन को लेकर सीरियस नहीं। राष्ट्रपति ने कहा कि देश के लोग कोरोना को लेकर जबतक गंभीर नहीं होंगे तब तक मौत के आंकड़े ऐसे ही बढ़ते रह जाएंगे।