क्या आपने भी मोदी समर्थन में शेयर की ये FAKE फोटोज, आसमान से बिल्कुल ऐसा नजर नहीं आया भारत
हटके डेस्क: दुनिया में कोरोना के कहर के कारण सभी परेशान हैं। ये वायरस जिस तेजी से बढ़ता जा रहा है, वो वाकई चिंता का विषय है। अभी तक इस खतरनाक वायरस ने दुनिया में कुल 12 लाख 74 हजार लोगों को संक्रमित कर दिया है। जबकि मौत का आंकड़ा 70 हजार पहुंचने वाला है। भारत में भी अभी तक इस वायरस की चपेट में साढ़े तीन हजार लोग आ चुके हैं, जिसमें से मरने वालों का आंकड़ा 80 पार कर चुका है। इस बीच देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 अप्रैल को देश के लोगों से रात 9 बजे 9 मिनट के लिए घर की लाइट्स ऑफ कर मोमबत्ती, दीया या फ्लैशलाइट्स जलाने की अपील की थी। कई लोगों ने इसका समर्थन किया और दीया जलाया। इसके बाद सोशल मीडिया पर एक के तस्वीरें शेयर की गई, जिसे नासा द्वारा जारी किया गया बताया गया। साथ ही लिखा गया कि आसमान से 5 अप्रैल को भारत कुछ ऐसा नजर आ रहा था। क्या आपने भी शेयर की ये तस्वीरें...
19

व्हाट्सऐप पर 5 अप्रैल की रात से भारत की ऐसी तस्वीरें शेयर की जाने लगी। जिसमें चमकदार भारत नजर आ रहा है।
29
कई तस्वीरों में दावा किया गया कि ये तस्वीरें नासा द्वारा जारी की गई।
39
भारत में नरेंद्र मोदी की अपील के बाद लोगों ने जमकर दीए जलाए। हर गली-मोहल्ले में लोग रोशनी करते नजर आए।
49
9 मिनट रोशनी के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर इन फेक फोटोज को जमकर शेयर करना शुरू किया।
59
इन तस्वीरों के साथ भारतीय होने पर गर्व से लेकर कई राष्ट्रवादी कैप्शन भी दिए गए।
69
लेकिन आपको बता दें कि ये तस्वीरें ओरिजनल नहीं हैं। इनका 5 अप्रैल से कोई लेना देना नहीं है।
79
गूगल पर 5 अप्रैल से पहले ही नरेंद्र मोदी के वीडियो मैसेज के तुरंत बाद ही लोग गूगल पर इन तस्वीरों को सर्च करने लगे।
89
इसमें एक तस्वीर 9 बजे से ठीक एक मिनट पहले की और फिर 9 बजे की भी है। इसमें दिखाया गया कि कैसे एक अपील पर देश जगमगा गया।
99
कोरोना को लेकर मोदी जी के इस अपील पर लोगों ने भले ही समर्थन दिया लेकिन शेयर की गई ये सभी तस्वीरें फेक हैं।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News
Latest Videos