- Home
- Viral
- लोगों से छिपकर ऐसे पार्टी करते हैं अरबपति शेख, लड़कियों पर यूं उड़ाई जाती है नोटों की गड्डियां
लोगों से छिपकर ऐसे पार्टी करते हैं अरबपति शेख, लड़कियों पर यूं उड़ाई जाती है नोटों की गड्डियां
- FB
- TW
- Linkdin
29 साल की सारा काफी समय से मोरक्को के नाईट क्लब में काम कर रही है। उसने बताया कि इन क्लब्स में डांसर्स की काफी डिमांड रहती है।
वो खुद एक क्लब की डांसर है। उसने बताया कि शेख इन क्लब्स में आते हैं और हर ठुमके पर नोट की गड्डियां उड़ाते हैं।
सारा का डांस देखने के लिए कई शेख तो दूर देशों से आ जाते हैं। उसने खुलासा किया कि इन शेखों के लिए पैसा मायने नहीं रखता। ये सिर्फ अपना शौक देखते हैं।
सारा के मुताबिक, वहां आने वाले शेख या तो अरबी में बात करते हैं या फ्रेंच में। लेकिन उसे दोनों में से कोई भी भाषा नहीं आती। ऐसे में उसकी बॉडी लैंग्वेज काफी काम आती है।
सारा की नाईट क्लब में काफी डिमांड है। कई शेख अभी तक उसे शादी का प्रपोजल दे चुके हैं। उसे टिप में होनी सैलरी से कई गुना ज्यादा पैसे मिल जाते हैं।
हालांकि, सारा ने इसका भी खुलासा किया कि यहां सेक्स ऑफर नहीं किया जाता। ये शेख सिर्फ डांस देखकर ही इतने खुश हो जाते हैं कि उनके ऊपर पैसों की बरसात कर देते हैं।
सारा ने शेखों से मिलने वाले अटैंशन के लिए अपनी मां को थैंक्स कहा। वो कहती है कि उसकी मां से उसे ऐसा फिगर और लंबे बाल मिले हैं, जिसे देख शेखों का दिल खुश हो आजाता है और वो उसपर पैसे लुटा जाते हैं।