अंदर से ऐसा दिखता है पाकिस्तानी जेल
पाकिस्तान: भारत का पड़ोसी देश पाकिस्तान आतंक को बढ़ावा देने के लिए दुनियाभर में बदनाम है। जहां पाकिस्तान भारतीयों को गैरकानूनी ढंग से जेलों में बंद करने के लिए भी जाना जाता है, वहीं यहां के जेलों में बंद पाकिस्तानी कैदी भी सुरक्षित नहीं हैं। ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, जहां कैदियों ने मिलकर किसी की जान ले ली हो। आज हम आपको दिखाने जा रहे हैं पाकिस्तान के जेलों की इनसाइड फोटोज। देखिये इन जेलों में कैसे रहते हैं कैदी...
19

पाकिस्तानी जेलों में संख्या ज्यादा होने के कारण एक ही बैरक में कई कैदियों को रखा जाता है।
29
इन जेलों में बंद बड़े नेताओं को किताबें, अखबार, 21 इंच वाला टीवी, टेबल और कुर्सी दी जाती है। साथ ही पर्सनल बेड, कपड़े और घर का खाना भी दिया जाता है।
39
पाकिस्तान द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक, इन जेलों में बंद कैदियों में 537 भारतीय कैदी हैं, जिनमें 483 मछुआरे हैं।
49
कई जेलों में कैदियों को बेड़ियों से भी बांधकर रखे जाने की खबरें सामने आई हैं।
59
ऐसे कई जेल हैं जहां एक बड़े हॉल में कई कैदी साथ रहते हैं।
69
इन जेलों में एक निश्चित समय पर कैदियों को टीवी देखने दिया जाता है।
79
कई जेल ऐसे हैं जहां कैदियों को जानवरों की तरह ठूस दिया जाता है। कई कैदियों पर एक टॉयलेट दिया जाता है। साथ ही कई जेलों में साफ़-सफाई की भी व्यवस्था नहीं होती है।
89
महिलाओं के अलग बैरक बने होते हैं, जहां कई कैदियों को बंद रखा जाता है।
99
बता दें कि पाकिस्तानी जेलों की गिनती दुनिया के खतरनाक जेलों में की जाती है। यहां कैदियों की हिंसक झड़प भी होती है।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News
Latest Videos