- Home
- Viral
- जब मुर्गा पहनता है कंडोम तो पैदा होता है ऐसा अंडा, सोशल मीडिया पर वायरल हुई बिना जर्दी के अंडे की तस्वीर
जब मुर्गा पहनता है कंडोम तो पैदा होता है ऐसा अंडा, सोशल मीडिया पर वायरल हुई बिना जर्दी के अंडे की तस्वीर
- FB
- TW
- Linkdin
वायरल हो रही इस तस्वीर में अंडे की जर्दी नहीं है। सिर्फ अंडे के सफ़ेद भाग के साथ ये तस्वीर लोगों को हैरान कर रही है। इसमें जर्दी नहीं है। इस तस्वीर को देख कुछ लोगों ने बवासीर बताया तो कुछ ने इसे फेक भी कहा। वहीं कुछ ने कमेंट करते हुए लिखा कि मुर्गे कंडोम पहनते हैं तब ऐसे अंडे पैदा होते हैं।
लोगों ने इस अंडे को जिम फ्रीक्स के लिए बेस्ट बताया। जिम जाने वाले लोग अंडे की जर्दी को हटाकर ही खाते हैं। ऐसे में लोगों ने वायरल हो रहे इस अंडे को इन लोगों के लिए बेस्ट बताया। अब लोगों को जर्दी फेंकने की जरुरत नहीं पड़ेगी।
कुछ ने इस अंडे को चाइनीज भी बताया। इसकी तस्वीर कई बार शेयर की गई। हालांकि, ये पता नहीं चल पाया है कि ये तस्वीर एडिटेड या फेक तो नहीं है। लोग जमकर इस तस्वीर को शेयर कर रहे हैं।
अंडे की जर्दी में कई पोषक तत्व होते हैं। इसे खाने से हड्डियां मजबूत होती है। साथ ही इसमें मौजूद फैट से बॉडी को एनर्जी मिलती है। लेकिन फिर भी जिम फ्रीक्स पीले हिस्से को हटाकर ही खाते हैं।
जो लोग नाश्ते में अंडे की सफेदी खाते हैं, उनका वजन तेजी से कम होता है। अंडे में मौजूद प्रोटीन की वजह से पेट काफी देर तक भरा हुआ महसूस होता है। ऐसे में इंसान कम खाना खाता है, इससे वजन कंट्रोल में हेल्प मिलती है।
कई लोगों को अंडे की जर्दी पसंद तो होती है लेकिन वेट लॉस के लिए वो इसे फेंक देते हैं। लेकिन वायरल हो रही तस्वीर वाले अंडे में तो जर्दी है ही नहीं। ऐसे में उसे फेंकने की जरुरत ही नहीं पड़ेगी।