- Home
- Viral
- कोरोना से सबसे अधिक मारे जा रहे हैं इन देशों में लोग, हर 100 संक्रमित मरीजों में 10 की हो रही है मौत
कोरोना से सबसे अधिक मारे जा रहे हैं इन देशों में लोग, हर 100 संक्रमित मरीजों में 10 की हो रही है मौत
| Published : Apr 13 2020, 10:37 AM IST / Updated: Apr 13 2020, 01:43 PM IST
कोरोना से सबसे अधिक मारे जा रहे हैं इन देशों में लोग, हर 100 संक्रमित मरीजों में 10 की हो रही है मौत
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
111
13 अप्रैल की सुबह तक दुनिया में कोरोना के कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 18 लाख 53 हजार से अधिक है, वहीं 1 लाख 14 हजार से अधिक लोग वायरस के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं।
211
बात अगर पूरी दुनिया की करें, तो कोरोना मरीजों की मौत की दर 6.1 है। यानी दुनिया के कुल संक्रमित लोगों में हर 100 में से 6 की मौत हो रही है।
311
लेकिन दुनिया के 6 ऐसे देश हैं, जहां मौत की दर 10 से अधिक है। इन 6 देशों में कोरोना ने मौत का तांडव मचा दिया है।
411
अमेरिका में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 5 लाख 60 हजार पार है। इनमें से अभी तक 22 हजार लोगों की मौत हो गई है.इस देश में मौत की दर 3.9 है।
511
अमेरिका के बाद तबाही में दूसरा नंबर है स्पेन का। यहां अभी तक कोरोना के कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 1 लाख 66 हजार से अधिक है। जबकि मौत का आंकड़ा भी 17 हजार पार है।
611
इटली में भी कोरोना ने जमकर तबाही मचा रखी है। इन देशों में हालत ऐसी है कि अब शमशान घाटों में मुर्दों के लिए जगह नहीं है। ऐसे में यहां ;लाशों को इक्कठा कर सामूहिक दफन किया जा रहा है। इटली में संक्रमितों की संख्या 1 लाख 56 हजार से अधिक है। जिसमें लगभग 20 हजार लोगों की मौत हो चुकी है।
711
फ्रांस में भी हालात कुछ ऐसे ही हैं। फ्रांस में अभी तक कोरोना के कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 1 लाख 32 हजार पार है। जबकि मौत का आंकड़ा 14 हजार पार कर चुका है। यहां भी मौत की दर 10 पार है।
811
जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के मुताबिक, संक्रमित मरीजों में मौत इटली और ब्रिटेन में हुई है। दोनों ही देशों में मृत्यु की औसत दर क्रमश 12.8 और 12.4 है।
911
इसके बाद नंबर आता है बेल्जियम और नीदरलैंड का। इन दोनों देशों में मौत की औसत दर 11.9 और 10.8 परसेंट है।
1011
स्पेन और फ्रांस भी इसमें पीछे नहीं है। इन देशों में भी मौत की औसत दर 10 से अधिक है।
1111
बात अगर भारत की करें, तो यहां अभी तक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 9 हजार 2 सौ पार है। जिसमें 3 सौ से अधिक की मौत हो गई है। दिए आंकड़ों के मुताबिक़, भारत में कोरोना से मौत की औसत दर अभी 3.2 है।