तंग कमरों से बस के धक्कों तक, कोटा में ऐसी जिंदगी जीते हैं बाहर से आए स्टूडेंट्स
| Published : Dec 27 2019, 11:08 AM IST / Updated: Dec 27 2019, 03:10 PM IST
तंग कमरों से बस के धक्कों तक, कोटा में ऐसी जिंदगी जीते हैं बाहर से आए स्टूडेंट्स
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
112
एक सर्वे के मुताबिक, हर साल राजस्थान के कोटा में 2 लाख से ज्यादा बच्चे अलग-अलग प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए पहुंचते हैं।
212
यहां कई बड़े और मशहूर कोचिंग सेंटर हैं, जहां हर साल बच्चे अपने भविष्य को तराशने पहुंचते हैं।
312
कोचिंग आने जाने के लिए ये बच्चे पब्लिक ट्रांसपोर्ट का सहारा लेते हैं। ये साधन स्टूडेंट लाइफ में सस्ती पड़ती है।
412
कई बच्चों के पास बाइक या स्कूटी भी है। ये बस के धक्के खाने की जगह समय और एनर्जी बचाने के लिए इनसे ही कोचिंग पहुंचते हैं।
512
बच्चों के रहने के लिए यहां कई होस्टल्स भी हैं।
612
कहीं स्टूडेंट्स अकेले रहते हैं तो कहीं तीन-चार लोग साथ में। पढ़ाई के साथ ये एक परिवार जैसा माहौल भी देता है।
712
यहां खाने-पीने के लिए कई सस्ते होटल्स भी हैं। बाहर से आए बच्चों को ये कम दाम में घर के खाने का टेस्ट मुहैया करवाते हैं।
812
सड़क किनारे चटपटी दुकानें ही आपको काफी दिख जाएंगी।
912
चाय की टपरी पर स्टूडेंट्स रिलैक्स भी करते हैं और अपने दोस्तों के साथ भविष्य की चर्चा भी।
1012
कोटा में कई छोटी दुकानें भी हैं। इन दुकानों में स्टूडेंट्स को डेली लाइफ की कई चीजें कम दाम में मिल जाएंगी। मॉल या बड़े दुकानों में जाने-आने में उनका समय और पैसा दोनों बर्बाद होते हैं।
1112
सड़कों पर आपको ऐसे कई स्टाल्स दिख जाएंगे जो स्टूडेंट्स को अपने प्रॉडक्ट के प्रति आकर्षित करते हैं।
1212
सड़कों पर चलती गाड़ियों में या किनारे लगे होर्डिंग्स में आपको कोचिंग सेंटर के ऐड दिख जाएंगे।