- Home
- Viral
- अमेरिकी जेल से सामने आई खौफनाक तस्वीरें, 21 कैदी को हुआ कोरोना, 1 लालच में खुद को ऐसे करवाया संक्रमित
अमेरिकी जेल से सामने आई खौफनाक तस्वीरें, 21 कैदी को हुआ कोरोना, 1 लालच में खुद को ऐसे करवाया संक्रमित
हटके डेस्क: कोरोना वायरस का आतंक दुनिया में फैला है। इस वायरस की वजह से मरने वालों का आंकड़ा जल्द तीन लाख पहुंचने वाला है। इससे संक्रमित लोगों की संख्या 42 लाख पार कर चुकी है। वायरस का अभी तक कोई इलाज नहीं मिला है। लोग इससे दूर रहने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग की कोशिश कर रहे हैं। जिसे कोरोना है, उससे दुरी मेंटेन कर रहे हैं। लेकिन अमेरिका के लॉस एंजिलिस के एक जेल से जो तस्वीरें सामने आई, वो हैरान करने वाली है। इस जेल में 21 कैदियों को कोरोना हो गया। लेकिन ऐसा इन कैदियों ने जानकर किया। उन्होने जेल से रिहा होने के लालच में एक-दूसरे को कोरोना फैलाया। इस वायरस से खुद को संक्रमित करने के लिए किये गए उनके कारनामे जेल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए। इन्हें देख आप भी हैरान रह जाएंगे....
- FB
- TW
- Linkdin
लॉस एंजिलिस के शेरिफ अलेक्स विल्लनुएवा ने 11 मई को मीडिया को बताया कि उनके जेल के 21 कैदी कोरोना पॉजिटिव हैं। लेकिन ऐसा किसी गलती से नहीं हुआ। इन कैदियों ने जानते हुए खुद को कोरोना से संक्रमित किया।
जेल में लगे सीसीटीवी फुटेज से इसका खुलासा हुआ। इन कैदियों को ये उम्मीद थी कि कोरोना संक्रमित होने के कारण उन्हें जेल से निकाल दिया जाएगा। इस सोच के साथ उन्होंने खुद को संक्रमित कर दिया।
लॉस एंजिलिस के इस काउंटी जेल में 4 मई तक 357 कैदी कोरोना पॉजिटिव थे। ज्यादा कैदी के संक्रमित होने पर ये फैसला लिया गया कि कुछ को उनके घर में नजरबन्द किया जाएगा। ऐसे में कुछ कैदियों ने घर जाने की उम्मीद से खुद को संक्रमित कर लिया।
खुद को इस वायरस की चपेट में लाने के लिए इन कैदियों ने एक-दूसरे के मास्क को यूज किया।साथ ही एक-दूसरे के जूठे कप में चाय पी। 26 अप्रैल को जेल के सीसीटीवी में ये वीडियो कैद हुआ।
कोरोना की वजह से सबसे ज्यादा मौत अमेरिका में ही हो रही है। यहां वायरस की चपेट में आने के बाद रिकवरी रेट सबसे कम है। इसके बाद भी कैदी इतना बड़ा रिस्क उठा रहे हैं।
तस्वीरों में साफ़ देख सकते हैं कि जिस कैदी को कोरोना है, वो अपनी बोतल दूसरों को दे रहा है। सभी उसकी बोतल से मुंह लगाकर पानी पी रहे हैं।
इतना ही नहीं, सभी संक्रमित मरीज के मास्क में मुंह सटाकर साँस ले रहे हैं। इन कैदियों को अंदाजा भी नहीं है कि ये वायरस उनकी जान भी ले सकता है।
इस जेल में बीते कुछ दिनों से वायरस का संक्रमण तेजी से फैला। इस रेट को देखकर जेल प्रशासन ने जानने की कोशिश की कि आखिर वायरस इतनी तेजी से जेल में कैसे फ़ैल रहा है?
यही पता लगाने के लिए उन्होंने सीसीटीवी फुटेज देखा। जिसके बाद इस खौफनाक सच्चाई से पर्दा उठा। अब जेल प्रशासन इस मामले पर सख्त कदम उठाने की तैयारी कर रहा है। साथ ही कैदियों को घर ना भेजने की भी तैयारी कर रहा है।