- Home
- Viral
- कोरोना में बेरोजगार हुआ पिता, तभी आया किस्मत वाला कॉल, अब हर महीने घर बैठे मिलेंगे 15 लाख रु.
कोरोना में बेरोजगार हुआ पिता, तभी आया किस्मत वाला कॉल, अब हर महीने घर बैठे मिलेंगे 15 लाख रु.
ऑस्ट्रेलिया: कहते हैं ना देने वाला जब भी देता है छप्पर फाड़ कर देता है। कोरोना ने आज पूरी दुनिया को मुसीबत में डाल दिया है। इस वायरस ने चीन से निकलकर आज लगभग हर देश को तबाह कर दिया है। दुनिया में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 20 लाख पहुंच गई है तो इससे मरने वालों का आंकड़ा भी 1 लाख से काफी ज्यादा है। कोरोना ने कई देशों को लॉकडाउन कर दिया है। स्कूल-कॉलेज सब बंद हैं। दुकानें, फैक्ट्रीज भी बंद हैं। इस कारण कई लोग बेरोजगार हो गए हैं। ऑस्ट्रेलिया भी कोरोना संक्रमण से बचा नहीं है। इस बीच यहां से एक खबर आई, जिसे पढ़कर किस्मत शब्द पर आपको यकीन हो जाएगा। यहां एक पिता की नौकरी कोरोना संकट में चली गई। उसे कुछ समझ नहीं आ रहा था कि वो कैसे अपने परिवार का पेट पालेगा। तभी एक कॉल ने उसकी किस्मत बदल दी। शख्स की छोटी-मोटी नहीं, बल्कि 36 करोड़ 59 लाख 28 हजार रुपए की लॉटरी लग गई।
19

ये घटना ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड की है। यहां रहने वाले 20 से 25 साल के एक शख्स की नौकरी कोरोना के कारण चली गई। ऑस्ट्रेलिया में कोरोना ने कई लोगों को बेरोजगार कर दिया है।
29
इस बीच एडिलेड में रहने वाले इस शख्स के सामने भूखे मरने की नौबत आ गई। हाल ही में पिता बने इस शख्स को कुछ समझ नहीं आ रहा था कि वो अपना परिवार कैसे चलाएगा।
39
लेकिन शख्स की किस्मत में कुछ और ही लिखा था। ईस्टर के दिन उसे पता चला कि उसकी लॉटरी लग गई है। उसने सेट फॉर लाइफ में पहला प्राइज जीता है।
49
इस लॉटरी की इनामी रकम 36 करोड़ 59 लाख 28 हजार रुपए है। वो चाहे तो इसे एक बार में निकाल सकता है 20 साल तक घर बैठे हर महीने उसे 15 लाख 12 हजार रुपए मिलेंगे।
59
इस खबर को जानने के बाद शख्स काफी खुश है। वो इनामी राशि से अपनी बीवी के साथ नया घर खरीदने की प्लानिंग कर रहा, जहां वो अपने बच्चे के साथ रहेगा।
69
शख्स को पहले तो इस बात पर यकीन ही नहीं हुआ था। उसने कई बार अपना ऑनलाइन अकाउंट चेक किया। अब अपने परिवार के साथ आराम से रह सकता है।
79
2020 में ऑस्ट्रेलिया के इस लॉटरी को जीतने वाला ये आठवां इंसान है। कोरोना संकट में नौकरी खोने के बाद इस खबर ने उसे राहत पहुंचाई।
89
लेकिन हर किसी की ऐसी किस्मत नहीं है। कोरोना संकट में कई लोग बेरोजगार हो गए हैं। ऑस्ट्रेलिया में भी कई लोगों की नौकरी चली गई है।
99
ऐसे में सरकार ने लोगों के खाते में पैसे भेजने शुरू कर दिए हैं। ताकि लोगों की जरुरत पूरी होती रहे।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News
Latest Videos