- Home
- Viral
- दोस्त संग डोसा खाने दिल्ली के मशहूर रेस्त्रां गया शख्स, अचानक सांभर की सब्जियों में दिखी खौफनाक चमकीली आंखें
दोस्त संग डोसा खाने दिल्ली के मशहूर रेस्त्रां गया शख्स, अचानक सांभर की सब्जियों में दिखी खौफनाक चमकीली आंखें
- FB
- TW
- Linkdin
मामला दिल्ली के कनॉट प्लेस से सामने आया है। यहां कई दिनों डाउन के कारण सारे रेस्त्रां दुकानें बंद थी। लेकिन अब अनलॉक की प्रक्रिया के तहत यहां दुकानें खुलने लगी है।
इस बीच यहां रहने वाले एक शख्स ने वीकेंड्स पर कई महीनों बाद अपने दोस्त के साथ बाहर जाकर खाने का फैसला किया। दोनों कनॉट प्लेस के मशहूर सरवन भवन से डोसा खाने पहुंचे।
दिल्ली के चांदनी चौक में रहने वाले पंकज अग्रवाल नाम के इस शख्स ने डोसा ऑर्डर किया। दोनों दोस्त मिलकर खाना खा ही रहे थे कि अचानक उनकी नजर सांभर की सब्जियों पर पड़ी।
पंकज को सांबर की सब्जी में चमकती आंखें नजर आई। जब उसने चम्मच से उठाकर उसे देखा तो हैरान रह गया। वो और कुछ नहीं एक छिपकली थी।
दोनों ने आधा से ज्यादा सांभर खा लिया था। इसके बाद वहां हंगामा मच गया। रेस्त्रां ने तुरंत इस मामले को लेकर माफ़ी मांग ली लेकिन पंकज ने वहां पुलिस को बुलाया।
उसने तुरंत अपने फोन में इसका वीडियो भी बना लिया। अभी तक मामले को लेकर कोई केस दर्ज नहीं हुआ है लेकिन पुलिस ने रेस्त्रां में बने सांभर की जांच करने की बात कही है।
पुलिस वहां के सीसीटीवी फुटेज और स्टाफ्स से भी पूछताछ कर आगे की कार्यवाई करेगी। लेकिन कोरोना संकट में ऐसी लापरवाही से ये तो जाहिर हो गया कि बाहर से खाना अभी भी बेहद रिस्की है।
इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। सांभर में सिर्फ आधी छिपकली मिली। जिससे ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि शायद आधी उन्होंने खा ली होगी।