- Home
- Viral
- आधी रात बिस्तर के नीचे से आने लगी आवाजें, झांकते ही खौफनाक चीज देखते ही शख्स को पड़ा दिल का दौरा
आधी रात बिस्तर के नीचे से आने लगी आवाजें, झांकते ही खौफनाक चीज देखते ही शख्स को पड़ा दिल का दौरा
- FB
- TW
- Linkdin
ये मामला चीन से सामने आया, जहां रहने वाले एक शख्स की मुलाक़ात उसकी मौत से हुई, वो भी उसके खुद के घर के बिस्तर के नीचे। मामला 29 जुलाई का है। यहां एक शख्स बेड के नीचे से खौफनाक चीज मिली।
शख्स का नाम तो सामने नहीं आया है लेकिन फायरफाइटर्स ने बताया कि यहां रहने वाले एक शख्स को सोते हुए अपने बेड के नीचे से अजीबोगरीब आवाजें आने लगी।
जब उसने नीचे झाँका तो उसे हार्ट अटैक ही आ गया। वहां एक विशालकाय मगरमच्छ बैठा था। उसे देखते ही शख्स की चीख निकल पड़ी।
वहां से तुरंत बाहर भागकर उसने फायर फाइटर्स को बुलाया। साथ ही जू टीम भी वहां आई। टीम कॉल के तुरंत बाद वहां पहुंची। उन्होंने रात के अंधेरे में बिस्तर के नीचे टॉर्च जलाकर मगरमच्छ को पकड़ा।
टीम ने जाल में मगरमच्छ को पकड़ा। लेकिन पास से देखने पर दिखा कि मगरमच्छ के मुंह पर एक टेप लगा था।
इसका मतलब वो जंगली नहीं था बल्कि किसी का पालतू था लेकिन गलती से वहां पहुंच गया था।
रेस्कयूयर्स ने उसे वहां से जिनान जू पहुंचाया। जहां मगरमच्छ की जांच की गई। वहां पता चला कि ये सीस्मी प्रजाति का मगरमच्छ था। ये यहां विलुप्त होने की कगार पर है।