सड़क जाम में बर्बाद होता था शख्स का समय, घर के पीछे बना लिया खुद का हेलीकॉप्टर
इंडोनेशिया: कहते हैं ना कि अगर कोई समस्या है, तो उसका समाधान भी है। इंडोनेशिया में रहने वाले जुजून जुनैदी इसका बेहतरीन उदाहरण हैं। सड़कों पर लगने वाले ट्रैफिक जाम में उनका काफी समय बर्बाद होता था। इस समय को बचाने के लिए जुजून ने खुद से ही अपना पर्सनल हेलीकॉप्टर तैयार कर लिया। लोग उनके हेलीकॉप्टर को देख उनकी काफी तारीफ कर रहे हैं।
16

सड़क जाम में बर्बाद होने वाले समय को बचाने के लिए जुजून ने अपने घर पर ही 18 महीने पहले हेलीकॉप्टर बनाना शुरू किया था।
26
इसे बनाने में जुजून ने कुल डेढ़ लाख रुपए खर्च किए हैं।
36
42 साल के जुजून को ट्रैफिक में फंसकर समय बर्बाद करना काफी इरिटेटिंग लगता था।
46
लेकिन अब वो जल्द से जल्द अपने हेलीकॉप्टर को हवा में उड़ाकर देखना चाहते हैं।
56
इस हेलीकॉप्टर को बनाने में जुजून के बड़े बेटे ने भी मदद की है।
66
26 फुट का ये हेलीकॉप्टर उड़ान भरने के लिए तैयार है। इसे लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।
Latest Videos