ऑफिस मीटिंग में शख्स के फोन पर आया मैसेज, खोलते ही 30 सेकंड में बर्बाद हो गया पूरा करियर
- FB
- TW
- Linkdin
ये मामला यूके से सामने आया, जहां रेडिच टाउन हॉल में सौ लोगों की एक मीटिंग चल रही थी। इस मीटिंग में शामिल एक शख्स के फोन में अचानक एक मैसेज आया। जिसे खोलना उसके लिए महंगा साबित हुआ।
शख्स की पहचान डेविड वेस्ट के तौर पर हुई। वो एक इलेक्ट्रिशियन है और वार्डस्तर में रहता है। उसके मोबाइल पर आए एक मैसेज को खोलते ही उसे मीटिंग से निकाल दिया गया।
मीटिंग के दौरान जैसे ही डेविड ने मैसेज को खोला, पूरा हाल अश्लील फिल्म की आवाज से गूंज गया। डेविड ने हेडफोन नहीं लगाया था। मैसेज में एक महिला का क्लिप था, जो जोर-जोर से अश्लील आवाजें निकाल रही थी।
अचानक हुई इस घटना से डेविड हैरान रह गया। उसे समझ ही नहीं आ रहा था कि वो क्या करे? इसके बाद करीब 30 सेकंड तक हॉल में ये आवाजें गूंजती रही।
उसे तुरंत मीटिंग से बाहर निकाल दिया गया। कौंसिल ने डेविड पर नियमों का उल्लंघन करने और मीटिंग में खलल डालने को लेकर कम्प्लेन दर्ज की। सबसे शॉकिंग रहा इस दौरान डेविड से हुई पूछताछ का जवाब।
जब डेविड से पूछा गया कि मीटिंग के दौरान क्या हुआ तो वो उल्टा कौंसिल पर भड़क गया। उसने कहा कि उसने कोई भी नियम नहीं तोड़े ना ही अश्लीलता फैलाई है। उसके मोबाइल में बत्तख का एक वीडियो आया था।
जब उसने वो वीडियो प्ले किया, तो उसमें से बत्तख के चिल्लाने की आवाज आई, जिसे सबने पोर्न फिल्म की आवाज समझ ली। उसने अपनी सफाई में कहा कि गलती से वो वीडियो मीटिंग के दौरान प्ले हो गया था लेकिन उसका अश्लीलता से कोई लेना देना नहीं था।
जब उससे वीडियो दिखाने को कहा गया तो उसने इसपर सफाई देते हुए कहा कि उसने वो वीडियो डिलीट कर दिया है। इसके बाद पूछताछ करने वाली टीम भी हंस पड़ी। हालांकि, कई लोगों ने डेविड के तर्क को गलत कहा। उन्होंने कहा कि वो उस दौरान वहां मौजूद थे। और मोबाइल से आई आवाज बत्तख की नहीं, पोर्न फिल्म की ही थी।