- Home
- Viral
- खौफनाक: कब्रिस्तान में कम पड़ गई लाशों की जगह, एक कमरे में सड़ती मिली कई डेड बॉडीज, बदन पर नहीं थे कपड़े
खौफनाक: कब्रिस्तान में कम पड़ गई लाशों की जगह, एक कमरे में सड़ती मिली कई डेड बॉडीज, बदन पर नहीं थे कपड़े
हटके डेस्क। पूरी दुनिया में कोरोना वायरस भयंकर तबाही मचा रहा है। दुनिया भर में अब तक इसके 33 लाख मामले सामने आ चुके हैं, वहीं 2.34 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना वायरस ने अमेरिका में सबसे ज्यादा कहर बरपाया है। इससे वहां 63,861 लोगों की मौत हो चुकी है और 10 लाख 95 हजार, 210 लोग संक्रमित हैं। अमेरिका में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित न्यूयॉर्क है। न्यूयॉर्क में मौतों का आंकड़ा 23 हजार से ऊपर पहुंच गया है। हालात ये हैं कि वहां कब्रिस्तानों में लाशों के लिए जगह कम पड़ गई है। वहां के कुछ फ्यूनरल होम में कोरोना मरीजों की लाशों के साथ बुरा बर्ताव किए जाने की खबरें आई हैं। ब्रूकलिन के एंड्रयु क्लेक्ली फ्यूनरल होम के अंदर की जो तस्वीरें सामने आई हैं, वे बेहद खौफनाक हैं। यहां लाशें एक के ऊपर एक रखी हुई हैं। जहां उन्हे ताबूत में रखा जाना चाहिए था, उन पर कोई चादर तक नहीं डाली गई है। लाशें फर्श पर बिखरी पड़ी हैं। कई लाशें सड़ने लगी हैं और उनसे बदबू आ रही है, लेकिन फ्यूनरल होम के मालिक लालच में इन लाशों को जगह नहीं होने पर भी लेने से मना नहीं करते। इस हफ्ते की शुरुआत में ब्रूकलिन के एक फ्यूनरल होम के बाहर बने यू-हॉल्स में पुलिस ने जांच में पाया कि लाशों को एक ऊपर एक रखा गया है और उन्हें ढंका तक नहीं गया है। फ्यूनरल होम की तस्वीरें ज्वेक्वे क्लार्क ने ली। वे अपनी फैमिली के साथ ग्रैंड मदर की डेथ पर शोक जताने के लिए यहां आए हुए थे। बहरहाल, दिल को दहला देने वाली इन तस्वीरों के आने के बाद फ्यूनरल होम का लाइसेंस पुलिस ने जब्त कर लिया है, लेकिन इसके संचालक को गिरफ्तार नहीं किया गया है। फ्यूनरल होम में 100 से ज्यादा लाशें खराब हालत में पाई गई थीं। देखें इससे जुड़ी तस्वीरें।

ब्रूकलिन के एंड्रयु क्लेक्ली फ्यूनरल होम के अंदर लाशें एक के ऊपर एक रखी हुई हैं।
एंड्रयु क्लेक्ली फ्यूनरल होम के अंदर रखी गईं ज्यादातर लाशें सड़ने लगी हैं और उनसे बदबू आ रही है। ये लाशें कोरोना मरीजों की हैं। जगह नहीं होने पर भी लाशों को रख कर फ्यूनरल होम के मालिक इस महामारी में भी पैसा कमाना चाहते हैं। मृतकों को प्रति उनके मन में जरा भी सम्मान नहीं है।
फ्यूनरल होम का डायरेक्टर एंड्रयु क्लेक्ली मृतकों को रिश्तेदारों से बात करता दिखाई पड़ रहा है। इसके फ्यूनरल होम में ही लाशें बहुत बुरी हालत में पाई गईं।
मृतकों के रिलेटिव्स फ्यूनरल होम के बाहर खड़े दिखाई दे रहे हैं। उनमें लाशों को ठीक से नहीं दफनाए जाने पर गुस्सा है।
ब्रूकलिन के फ्यूनरल होम का एंड्रयु क्लेक्ली अपने घर के बाहर खड़ा है। मीडिया में उसके फ्यूनरल होम में लाशों की दुर्दशा से जुड़ी खबरें और तस्वीरें आने से वह परेशान दिख रहा है।
लोगों का गुस्सा भड़कने के बाद फ्यूनरल होम के इम्प्लॉई लाशों को रेफ्रिजरेटर की सुविधा वाले ट्रकों में रख रहे हैं।
जब लाशों को ठीक से नहीं रखने की खबर फैली तो उनके रिश्तेदार फ्यूनरल होम के आगे जमा हो गए। वे अपने अपने अपने लोगों की लाशों को वापस मांग रहे थे।
फ्यूनरल होम के पास जमा हुए मृतकों के रिश्तेदार। शवों को ठीक से नहीं रखने के कारण ये गुस्से में हैं और फ्यूनरल होम के संचालक पर कार्रवाई किए जाने की मांग कर रहे हैं।
फ्यूनरल होम के बाहर एक मृतक का रिश्तेदार शोक में डूबा है। इन लोगों को क्या पता था कि फ्यूनरल होम वाले शवों का अंतिम संस्कार ठीक नहीं करेंगे और सड़ने के लिए छोड़ देंगे।
हैजमेट प्रोटेक्टिव सूट पहने लोग एक फ्यूनरल होम से स्ट्रेचर पर मृतकों को वापस वाहन के जरिए ले जाने को तैयार हैं। ब्रुकलिन के फ्यूनरल होम में लाशों के साथ किए गए बुरे बर्ताव की वजह से लोगों में काफी गुस्सा है।
तमिशा कोविंगटन नाम की इस महिला ने कहा कि उसने अपनी मां की डेड बॉडी को यू-हॉल (U-Haul) ट्रक में रखने के लिए 15,000 डॉलर (करीब 11,31,142 रुपए) दिए थे। उनकी डेथ हार्ट अटैक से हुई थी, साथ ही वो कोरोना वायरस से भी संक्रमित थीं।
पुलिस ने ट्रकों में जो डेड बॉडीज पाई, उनकी हालत बहुत खराब थी। कई लाशें काफी हद तक सड़ चुकी थीं और उनसे बदबू आने लगी थी। अब उन्हें रेफ्रिजरेटेड ट्रकों में लोड किया जा रहा है।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News