लाल- लाल चटनी से भी तीखीं है ये Ice Cream, खाते ही पीना पडेगा बॉटल भर पानी
- FB
- TW
- Linkdin
दुनिया में ऐसे कई लोग है जिन्हें तीखा खाना पसंद होता है, वहीं, कई लोग मीठे के दीवाने होते हैं। लेकिन अगर हम कहें कि स्पासी और स्वीट को एक साथ मिलाकर खा लीजिए, तो आप सोचेंगे की इतना वीयर्ड फूड कॉम्बिनेशन कौन खाएगा।
हालांकि चाइना के लोग इस एक्सपेरिमेंट को काफी पसंद कर रहे हैं। दरअसल, मैकडॉनल्ड्स ने हाल ही में Spicy Chilli Oil Ice Cream Sundae लॉन्च की है। जैसा कि नाम से ही समझ आ रहा है कि इसमें आइसक्रीम के साथ मिर्च और तेल भी शामिल हैं।
सोशल मीडिया पर भी इस एक्सपेरिमेंटल फूड की तस्वीरें खूब वायरल हो रही है। स्पाइसी चिली ऑइल आइसक्रीम को जहां कुछ लोग पसंद कर रहे हैं वहीं कुछ लोगों ने इसे आइसक्रीम के नाम पर मजाक बता रहे है।
इस आईसक्रीम को ट्राय करने के बाद यूजर्स ने भी इसे लेकर अपना एक्सपीरिंयस शेयर किया किसी ने लिखा कि' ना उगली जाए ना निगली जाए।' वहीं किसी ने लिखा कि 'मुझे चिली ऑयल बहुत पसंद है और मुझे आइसक्रीम भी बहुत पसंद है, लेकिन दोनों का कॉम्बिनेशन वाहियात है।'
बता दें कि यह आईसक्रीम नॉर्मल वनीला फ्लेवर की आईसक्रीम है, जो मिल्क, क्रीम और वनीला एसेंस से बनी है। इसको ट्विट देने के लिए इसमें चिली ऑयल का तड़का लगाया गया है।
ये कोई पहली बार नहीं है जब McDonald's कोई अजीब खाना यहां पेश किया हो, इससे पहले दिसंबर 2020 में भी व्हाइट सॉस के साथ ओरियो स्पैम बर्गर बनाया था।
वहीं, चिली आईसक्रीम का कॉन्सेप्ट भी नया नहीं है इससे पहले भी हमने मैंगो चिली आईसक्रीम के बारे में सुना होगा, लेकिन उसमें बहुत कम मात्रा में मिर्च का इस्तेमाल किया जाता है, जबकि इस आईसक्रीम में चिली और ऑयल भरपूर मात्रा में है।