- Home
- Viral
- ये है विदेश के संजू बाबा, मॉडल बीवी का शॉकिंग खुलासा- मुझसे पहले थे 1 हजार लड़कियों से संबंध
ये है विदेश के संजू बाबा, मॉडल बीवी का शॉकिंग खुलासा- मुझसे पहले थे 1 हजार लड़कियों से संबंध
- FB
- TW
- Linkdin
जेम्स हास्केल रग्बी गेम के जाने-माने खिलाड़ी हैं। इस समय अचानक ही वो अपनी पत्नी के कारण चर्चा में आ गए हैं। जेम्स ने मॉडल कोले से शादी की है। इस मॉडल ने हाल ही मे अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई खुलासे किये।
खुद जेम्स ने बताया कि दोनों ने लॉकडाउन में कुछ पर्सनल बातें शेयर की। इस दौरान जब कोले ने जेम्स से उसके एक्स पार्टनर्स के बारे में पूछा तो पता चला कि शादी से पहले जेम्स के एक हजार से अधिक लड़कियों के साथ संबंध थे।
हालांकि, जेम्स ने कहा कि उसके हिसाब से वो शादी से पहले 12 लड़कियों के साथ रिलेशन में रहा होगा। लेकिन उसकी बीवी को ऐसा लगता है कि उनकी संख्या एक हजार से अधिक है।
जेम्स ने भी अपनी बीवी के बारे ,में कई शॉकिंग खुलासे किये। उसने बताया कि कोले को वर्कआउट करते हुए पोर्न देखना काफी पसंद है। वो पर्सनल जिम में पोर्न देखते हुए वर्कआउट करती है।
इस कपल ने शादी के बाद से ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई तरह के खुलासे किये हैं। पति-पत्नी एक दूसरे के सेक्स इंट्रेस्ट को लोगों के साथ शेयर करते रहते हैं। चाहे वो जेम्स का दोपहर को रोमांस करना हो या कोले का वर्कआउट में पोर्न ओब्सेशन।
जेम्स का कहना है कि अब उसकी उम्र को गई है। रात में वो थक जाता है और सो जाता है। इस कारण दिन में ही वो अपनी वाइफ के साथ रोमांस कर लेता है।
लॉकडाउन के दौरान इस कपल ने फिटनेस वर्ल्ड में काफी नाम कमाया। दोनों ही वर्कआउट वीडियोज के जरिये लोगों से जुड़े रहे। इस बीच पर्सनल लाइफ के खुलासों से भी दोनों ने दुनिया को हैरान किया।
सोशल मीडिया पर कई लोग कोले को स्टील लेडी के नाम से भी जानते हैं। वो पति जेम्स के बराबर ही वेट लिफ्ट करती है। उसकी बॉडी और फिजिक भी लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी रहती है।