- Home
- Viral
- इतना कीमती था मेलानिया ट्रम्प का पिंक गाउन, कानों में पहने जयपुर के झुमके, पैरों की जूती ने भी खींचा ध्यान
इतना कीमती था मेलानिया ट्रम्प का पिंक गाउन, कानों में पहने जयपुर के झुमके, पैरों की जूती ने भी खींचा ध्यान
हटके डेस्क: अमेरिका के प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प की भारत यात्रा ने पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा। प्रेसिडेंट ट्रम्प के साथ उनकी पत्नी फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रम्प, उनकी बेटी इवांका ट्रम्प और दामाद जैरेड कश्नर भी आए थे। नई दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में मंगलवार को आयोजित स्टेट डिनर में मेलानिया ट्रम्प ने पिंक कलर का कैरोलिना हेरेरा गाउन पहना था, जिसकी कीमत करीब 2 लाख 14 हजार रुपए थी। यह गाउन खास तौर पर उनके लिए तैयार किया गया था। उन्होंने जो जूलरी पहनी थी, वह भी जयपुर के डिजाइनर ने तैयार की थी। उनकी जूती भी खास डिजाइन की थी। मेलानिया ट्रम्प ने इस दौरे के दौरान अपनी ड्रेस से सबका ध्यान खींचा। मेलानिया ट्रम्प ने जयपुर के झुमके भी पहन रखे थे। वहीं, ट्रम्प की बेटी इवांका ने सफेद रंग की ड्रेस पहनी थी, जो सलवार-कमीज से काफी मिलती जुलती थी। बता दें कि मेलानिया ट्रम्प के फैशन सेंस की चर्चा हर तरफ होती है। ट्रम्प की पत्नी बनने से पहले वह एक मशहूर मॉडल थीं, वहीं इवांका ट्रम्प भी फैशन बिजनेस से ही जुड़ी हैं।
18

राष्ट्रपति भवन में अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प और फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रम्प भारतीय राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के साथ।
28
मेलानिया और ट्रंप भारत दौरे के दूसरे दिन राष्ट्रपति भवन में डिनर करने पहुंचे थे।
38
इस दौरान मेलानिया ने पिंक रंग का गाउन पहन रखा था। फुल लेंथ के इस गाउन ने लोगों का ध्यान खींचा।
48
अपने गाउन के साथ मेलानिया ने जयपुरी जूते कंबाइन किये। जो उनके लुक को और आकर्षक बना रहा था।
58
मेलानिया ने अपने गाउन के साथ जयपुर से मंगवाए झुमके भी पहने थे। गोल्डन रंग के झुमके बेहद आकर्षक लग रहे थे।
68
डिनर समारोह में लोगों की नजर ट्रेडिशनल लुक में रही मेलानिया से हटने का नाम नहीं ले रही थी। वो भारतीय अंदाज में काफी शाही नजर आई।
78
भारत से अमेरिका वापस लौटने के लिए एयरक्राफ्ट पर सवार होने से पहले हाथ हिला कर अभिवादन करते प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्र्म्प और मेलानिया ट्रम्प।
88
अमेरिका लौटने से पहले एयरपोर्ट पर सैन्य अधिकारियों और दूसरे विशिष्ट लोगों से हाथ मिला कर विदा लेते हुए डोनाल्ड ट्रम्प और मेलानिया ट्रम्प।
Latest Videos