आखिर बेटी की मौत पर क्यों मनाया गया जश्न?
| Published : Oct 21 2019, 04:32 PM IST / Updated: Oct 21 2019, 04:36 PM IST
आखिर बेटी की मौत पर क्यों मनाया गया जश्न?
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15
जिंदगी के जश्न कार्यक्रम ने जीत लिया लोगों का दिल।
25
मौत के बाद गम मनाने की जगह उसके साथ बिताए पल की खुशियां मनाते हुए माता-पिता दोनों भावुक हो गए थे।
35
एडिलेड का बड़ा भाई भी अपनी बहन के काफी करीब था।
45
एडिलेड को जन्म से ही मस्तिष्क की नसों से जुड़ी बीमारी थी। इस कारण वो चल-फिर नहीं पाती थी।
55
एडिलेड की मौत के बाद हुए जिंदगी के जश्न कार्यक्रम ने लोगों का ध्यान खींचा। मौत के बाद खुशियां मनाने का कांसेप्ट लोगों को पसंद आ रहा है।